NEWS :-विवादित चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.राज पर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेमेतरा मेहरबान,
आखिर क्या कहलाता है यह रिश्ता नियम विरुद्ध संलग्न कर दिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद का तोहफा.
डॉ.बी.एल राज का कवर्धा राज खत्म अब धीरे धीरे बढ़ रहा है राज का राज बेमेतरा में,
कवर्धा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद से हटते ही बेमेतरा में बना ली अपनी पैठ हथिया लिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी का पद अब बेमेतरा में आ गया है राज का राज
कवर्धा
विगत कुछ माह पूर्व छग शासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य की गुणवत्ता लाने के लिए कई डाक्टरों का तबादला किया गया कुछ को सीएमएचओ सिविल सर्जन का प्रभार सौंप कर स्वास्थ्य मंत्री ने यह साफ कर दिया कि छ.ग. में स्वास्थ्य विभाग की गुणवत्ता को बेहतर किया जा सके,
लेकिन कवर्धा जिले में पदस्थ प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक बेमेतरा के अधीन चिकित्सा अधिकारी के पद पर किया गया ताकि वे जिला चिकित्सालय बेमेतरा में सामान्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर चिकित्सकीय कार्य कर सके परंतु अपनी ऊंची पहुंच के कारण वे जिला चिकित्सालय बेमेतरा में स्थानांतरित पद चिकित्सा अधिकारी के मूल पद पर कार्य न करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार हथिया लिया है, जबकि जिला स्वास्थ्य अधिकारी का पद पदोन्नति का प्रथम श्रेणी का पद है जबकि डॉ.बीएल राज द्वितीय श्रेणी सामान्य चिकित्सा अधिकारी संवर्ग के है शासन द्वारा आदेशित जिला चिकित्सालय बेमेतरा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्य आदेश की धज्जियां उड़ाने एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी पद हथियाना संदेह को जन्म देता है,
विवादों में रहा है कवर्धा का कार्यकाल,प्रशानिक दक्षता शून्य लग चुके के कई गंभीर आरोप
चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएलराज की मूल पदस्थापना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर विकास खंड पंडरिया के दौरान उनके वरिष्ठता के आधार पर उन्हें खंड चिकित्सा अधिकारी पंडरिया का प्रभार दिया गया था परन्तु उनकी कार्य शैली सुस्त रही
कुछ समय पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कवर्धा के सेवानिवृत होने के कारण जिला कलेक्टर कवर्धा द्वारा जिला स्तरीय कार्य व्यवस्था के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी का प्रभार दिया था.
विवादों में रहा कार्यकाल
डॉ.राज का कार्यकाल हमेशा विवादों एवं संदेहास्पद रहा
सीएमएचओ डॉ बी एल राज की भूमिका पर उंगलियां उठ रही है।
मेडिकल फर्जीवाड़ा
डॉ.बी.एल.राज ने मेडिकल फर्जीवाड़ा प्रकरण का प्रारंभिक जांच किया। और अपने खास डाक्टरों को बचाने का प्रयास और शिकायत करने वाले कर्मचारी के विरुद्ध ही निलंबन किया जाना डॉ. बी.एल. राज के कारनामों में संदेह पैदा करता है
अपने चाहने वाले डाक्टरों और कर्मचारियों को शासन के नियम विरुद्ध संलग्न करना इनके लिए आम बात थी
जब शासन ने चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय बेमेतरा का आदेश दिया तो कैसे बने जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्या राज्य शासन ने क्यों नहीं बनाया उन्हें जिला स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा क्या अपनी राजनीतिक पहुंच एवं जिला चिकित्सालय बेमेतरा में शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए वे चिकित्सा अधिकारी का कार्य नहीं करना चाहते जबकि शासन ने उन्हें चिकित्सा अधिकारी के पद पर स्थानांतरण किया गया है न कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर
क्या डॉ. बी.एल.राज अपने अच्छी राजनीतिक पहुंच एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बेमेतरा को दबवा पूर्वक जिला स्वास्थ्य अधिकारी का पद लिया ताकि जल्द वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी बेमेतरा बन सके
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बेमेतरा की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में
जब शासन ने चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय के पद पर कार्य करने का स्पष्ट आदेश दिया है तो नियम विरुद्ध या किस नियम से मूल कार्य एवं जिला चिकित्सालय बेमेतरा से संलग्न कर कैसे डॉ बी एल राज को जिला स्वास्थ्य अधिकारी का पद दिया गया यह गंभीर विषय है एवं जिला चिकित्सालय बेमेतरा में चिकित्सा अधिकारी की कमी होने के बावजूद डॉ बीएल राज को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संलग्न कर शासन के आदेश एवं शासन के संलग्निकरण आदेश का पालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बेमेतरा कर रहे है जिसकी शिकायत की जाएगी.
0 Comments