विधायक भावना बोहरा के 151 किलोमीटर कावड़ यात्रा के शुभारंभ में कुण्डा मण्डल के कार्यकर्ता हुए शामिल
पंडरिया विधायक भावना बोहरा का छत्तीसगढ़ वासियों एवं प्रदेश के खुशहाली व समृद्धि के लिए सावन के द्वितीय सोमवार को अमरकंटक से भोरमदेव तक 151 किलोमीटर तक कावड़ यात्रा का शुभारंभ 21 जुलाई 2025 को हुआ जिसमें भाजपा मण्डल कुण्डा के लगभग 150 कार्यकर्ता शामिल हुए
देवों के देव महादेव पर अपार आस्था और विश्वास साथ प्रति वर्ष हमारे प्रदेश एवं देश में लाखों कावड़ यात्री कई किलोमीटर तक कठिन यात्रा करके भगवान शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न मंदिरों की यात्रा करते है और शिवभक्ति की इस परम्परा को आगे ले जाते है
हमारे छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से भी प्रतिवर्ष सावन के महीने में हज़ारों की संख्या में कावड़ यात्री अमरकंटक में ज्वालेश्वर महादेव में जलार्पित कावड़ यात्रा करते है
इसी कड़ी में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने इस वर्ष एक ऐसा संकल्प लिया है जिसे शिवजी के प्रति उनकी अटूट और विश्वास के साथ जनसेवा एवं हर व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि बनी रही रहे उस निर्मल भावना को दर्शाती है
उनके द्वारा स्वयं के कंधों पर आस्था और विश्वास एवं मन में छत्तीसगढ़ व प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के लिए वे 151 किलोमीटर की कठिन कावड यात्रा कर रही जिसकी शुभारंभ सोमवार को मां नर्मदा के उद्गम स्थल से शुरुवात की
श्रीमती भावना बोहरा का यह संकल्प एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वहन हेतु उनकी तत्परता एवं सनातन संस्कृति के सरंक्षण एवं आने वाली पीढ़ियों तक सनातनत परम्परा एवं धार्मिक महत्वत के गौरवशाली इतिहास के प्रति प्रेरित करने के दिशा में एक सार्थक प्रयास सिद्ध होगा
श्रीमती भावना बोहरा के अमरकंटक से भोरमदेव तक 151 किलोमीटर के इस कठिन कावड यात्रा के शुभारंभ में भाजपा मण्डल कुण्डा से मण्डल अध्यक्ष बालमुकुंद चंद्रवाशी के नेतृत्व में महामंत्री मनहरण साहू एवं सुमन गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला मंत्री भाजपा कबीरधाम सुरेश दुबे जिला मंत्री ओम यदु प्रदेशकार्य समिति सदस्य कि.मो.दिनेश मिश्रा जिला पंचायत सदस्य राजेश्वरी महेंद्र धृतलहरे पूर्व सांसद प्रतिनिधि विकास पाण्डेय प्रदेश विस्तारक संतोष चंद्रवंशी मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी मण्डल उपाध्यक्ष संतोष ध्रुव मण्डल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा ध्वजाराम चंद्राकर सोसायटी अध्यक्ष अमन खनूजा रमन खनूजा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए
0 Comments