NEWS :-विनायक पब्लिक स्कूल कवर्धा में छात्र-छात्राओं को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

NEWS :-विनायक पब्लिक स्कूल कवर्धा में छात्र-छात्राओं को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी 
 कवर्धा जिला - कबीरधाम,विनायक पब्लिक स्कूल कवर्धा में नई सोंच,नई उड़ान (न्यू थिंक, न्यू फ्लाइट) कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को बच्चों के अंदर शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ स्किल डेवलपमेंट एवं सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 इस कार्यक्रम के प्रथम पाली में पांचवें एपिसोड के माध्यम से सर्वप्रथम बच्चों को प्रार्थना असेंबली पश्चात पिटी एवं योग क्रिया के उपरांत बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के विषय में एक्सपर्ट टीचरों के द्वारा प्रेक्टिकल कर महत्वपूर्ण जानकारीयां साझा किया गया।
  द्वितीय सत्र में स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं के बीच कक्षावार मतदान प्रक्रिया पूर्ण कर क्लास कैप्टन एवं वाइस कैप्टन तथा डिसिप्लिन इंचार्ज के रूप में सर्वसम्मति से बच्चों के अंदर नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करने व पद का निर्वहन करने के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। तथा पूरे स्कूल के लिए एक हेड बॉय एवं एक हेड गर्ल्स का चुनाव भी सर्वसम्मति से किया गया।

चुनाव पश्चात शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के निदेशक डॉ. नारायण साहू ,व मैनेजमेंट विभाग रविंद्र शर्मा एवं स्कूल के प्राचार्या श्रीमती तृप्ति कश्यप जी के द्वारा उनके उत्तरदायित्व के प्रति पूर्ण बोध कराते हुए मार्गदर्शन उपरांत सभी बच्चों के लिए एक शानदार शपथ ग्रहण समारोह,का कार्यक्रम आयोजित कर, सभी नवनिर्वाचित छात्र नेताओं को विद्यालय के प्रति सत्य निष्ठा, समर्पण व सेवा भावना से कार्य करने की शपथ दिलायी गई।
 शपथ के उपरांत छात्र नेताओं को उनके पद व उत्तरदायित्व के लिये स्कूल प्रबंधन के द्वारा सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना व अशेष शुभकामनाएं देते हुए बैजेस व सैशेस पहनाकर सम्मानित किया गया। जिससे उनका उत्साह, उमंग और आत्मविश्वास और अधिक प्रबल  दिखाई दिया।

 महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए कक्षा नर्सरी से क्लास कैप्टन गीतांजलि देवांगन, वाइस कैप्टन वंदित साहू एवं डिसिप्लिन इंचार्ज ओजस साहू, क्लास kg1 से कैप्टन ओम चंद्रवंशी, वाइस कैप्टन अहफाज़ खान, डिसिप्लिन इंचार्ज तमन्ना मानिकपुरी, kg2 से कैप्टन  प्रयाग निषाद, वाइस कैप्टन पिंकी विश्वकर्मा, डिसिप्लिन इंचार्ज खुशी सिन्हा, कक्षा पहली से क्लास कैप्टन भोमेश सिन्हा, वाइस कैप्टन यन्श मानिकपुरी, डिसिप्लिन इंचार्ज जान्हवी साहू, कक्षा दूसरी से क्लास कैप्टन वंश यादव, वाइस कैप्टन सुमन निर्मलकर, डिसिप्लिन इंचार्ज देव साहू, कक्षा तीसरी से क्लास कैप्टन आयुष मेरावी,रियांश बंछोर वाइस कैप्टन, डिसिप्लिन इंचार्ज प्रणिता लोधी, कक्षा चौथी से क्लास कैप्टन चांदनी साहू, वाइस कैप्टन विराट पाली, डिसिप्लिन इंचार्ज सायन्तिका कश्यप, कक्षा पांचवीं से क्लास कैप्टन फनीता पाटिल, वाइस कैप्टन गणेश साहू, डिसिप्लिन इंचार्ज आशुतोष राजपूत, कक्षा छठवीं से भावेश चंद्रवंशी क्लास कैप्टन, वाइस कैप्टन मोनिका साहू, डिसिप्लिन आर्यन यादव एवं पूरे कक्षाओं के लिए आर्यन यादव को हेड बॉय एवं सायन्तिका कश्यप को हेड गर्ल्स बनाया गया।
 इन्हीं महत्वपूर्ण विषयों को लेकर के आज नई सोच, नई उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत महत्वपूर्ण जवाबदारी बच्चों को सौंपी गई।
 जो कि बच्चों की सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित होगा 

Post a Comment

0 Comments