NEWS:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया मे होगा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन
कवर्धा
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद चंद्रवंशी के नेतृत्व में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल राज सर के मार्गदर्शन तथा निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया मे दिनांक 06/08/2024 को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिले से अस्थि रोग विशेषज्ञ, सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ , मेडिसिन रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक उपस्थित रहेंगे ! ऐसा पहली बार हो रहा है सभी रोगों के विशेषज्ञ एक साथ परामर्श तथा स्वास्थ्य लाभ देने के लिए उपस्थित रहेंगे! खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद चंद्रवंशी का कहना है कि इस कैंप को कराने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पिपरिया क्षेत्र के लोग जो किसी कारणवश बाहर जाकर विशेषज्ञों से नही मिल पाते उन सभी लोगो का उपचार हो पाए और लोगो को अधिक से अधिक सुविधा मिल पाए जिससे उनके समय और धन की बचत भी होगी अतः हमारा क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि इस अवसर का लाभ उठाऐ और अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों से निः शुल्क परामर्श तथा स्वास्थ्य लाभ ले।
0 Comments