NEWS :-बरसात के दिनों में आंखों की देखभाल के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स, इन दिनों में असमान्य तापमान के चलते बढ़ जाता है खतरा:-वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी अमन बिसारिया
कवर्धा
वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी अमन बिसरिया की मानें तो बरसात के दिनों में कंजक्टिवाइटिस वायरल बैक्टेरियल और एलर्जिक की वजह से आंखों के इंफेक्शन होते हैं। इससे आंखों में लाली आंखों से पानी टपकना पलकों में सूजन आंखों में दर्द हो सकती है। इसके लिए मानसून में सेहत और आंखों की विशेष देखभाल करनी चाहिए।
बरसात के दिनों में असमान्य तापमान के चलते सर्दी, खांसी और फ्लू का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही मच्छरों के पनपने और काटने से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और ज़ीका वायरस बीमारियां भी दस्तक देती हैं। इसके अलावा, बरसात के मौसम में आंखों और बालों की भी समस्या होती है। विशेषज्ञों की मानें तो बरसात के दिनों में कंजक्टिवाइटिस वायरल, बैक्टेरियल और एलर्जिक की वजह से आंखों के इंफेक्शन होते हैं। इससे आंखों में लाली, आंखों से पानी टपकना, पलकों में सूजन, आंखों में दर्द हो सकती है। इसके लिए मानसून में सेहत और आंखों की विशेष देखभाल करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि बरसात के दिनों में आंखों की देखभाल कैसे करें-
अपने हाथों को साफ और सूखा रखें। इसके अलावा, तौलिया, नेपकिन और रूमाल आदि यूज करने वाली चीजों को साफ रखें।
-पर्सनल चीजें जैसे तौलिया, मेकअप के समान को कभी किसी से शेयर न करें
आंखों को बार-बार बिल्कुल न छूएं और न ही आंखों को मलें। ऐसा हो सकता है कि धूल, धुआ, प्रदूषण और गंदगी आंखों पर जमी होती है, तो बैक्टीरिया के संपर्क में आने से आंखों में संक्रमण होता है।
अधिक जानकारी एवं नेत्र परीक्षण एवं नेत्र संबधित परामर्श के लिए संपर्क करें
अमन बिसारिया वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी संचालक एवं सलाहकार अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर ओम लक्ष्मी मेडिकल एवं गायत्री मंदिर के सामने यात्री प्रतीक्षालय के पीछे शॉप नंबर 95 व 96 जिला कबीरधाम। छग मोबाइल नम्बर 9893765718
कवर्धा जिले में समाचार एवं विज्ञापन के एवं नववर्ष में कैलेंडर में अपने विज्ञापन के लिए संपर्क करें
मो. रियाज अत्तारी
कार्यालय का पता नवभारत कार्यलय के एवं गायत्री मंदिर के सामने जिला कवर्धा मोबाइल 081035 19626
0 Comments