NEWS :-युनिक कान्वेंट स्कूल में मनाया गया हरेली पर्व, बच्चों ने पर्यावरण के महत्व कों समझा, पेड़ लगाने लिया संकल्प, हरेली तीज पर्व पर्यावरण कों बचाने का देती है सन्देश, पेड़ों से ही हरियाली है:- प्राचार्य अनूप श्रीवास्तव

NEWS :-युनिक कान्वेंट स्कूल में मनाया गया हरेली पर्व, बच्चों ने पर्यावरण के महत्व कों समझा, पेड़ लगाने लिया संकल्प 

हरेली तीज पर्व पर्यावरण कों बचाने का देती है सन्देश, पेड़ों से ही हरियाली  है:-  प्राचार्य अनूप श्रीवास्तव 

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी युनिक कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कवर्धा अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए हरेली पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया । हरेली पर्व  पर व्याख्यान देते हुए संस्था के डायरेक्टर  सर ने वृक्षारोपण क्यों जरूरी हैं और वृक्षारोपण के लाभ के बारे में बच्चों को बताए स्कूल के प्राचार्य श्री अनूप श्रीवास्तव जी ने यह बताया कि हरेली एक तीज त्यौहार तो है ही इसके अलावा पर्यावरण को संतुलित करने का एक अच्छा जरिया है क्योंकि आने वाला भविष्य अगर पर्यावरण की महत्व को समझेगा तो जो आज पर्यावरण संतुलन होता है तो आने वाले दिनों में देश है दुनिया कि यह एक अच्छा संकेत रहेगा इसलिए बच्चों को शिक्षा के अलावा पर्यावरण की भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राचार्य महोदय जी के द्वारा दिया गया स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर सुश्री सारिका पाण्डेय मेम हरेली पव॔ क्यों मनाते हैं उसके बारे में बच्चों को जानकारी दी। 
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों के द्वारा फलदार एवं छायादार वृक्ष लाया गया था और बच्चों के साथ मिलकर विद्यालय के स्टाफ के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया । हरेली के कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर सर एडमिनिस्ट्रेशन मैडम एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments