NEWS :-मसाल रैली हेतु कर्मचारी फैडरेशन की बैठक संपन्न, प्रदेश स्तर पर डीए सहित अन्य मुद्दों क़ी मांग रखेंगे
दिनांक04 / 08 / 2024 को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आवश्यक बैठक कर्मचारी भवन में रखी गई। जिसमें मुख्य उद्देश्य आगामी दिनों में प्रदेश स्तर आयोजित डीए सहित अन्य मुद्दों की मांग के लिए तैयारी एवं मसाल रैली में रायपुर प्रवास की तैयारी हेतु चर्चा की गई।
सर्व समिति से निर्णय लिया गया की विभिन्न संगठन समूह में एक साथ 6 तारीख को 10:00 बजे कर्मचारी भवन कवर्धा से निकलेंगे ताकि 1:00 बजे से आयोजित रायपुर के मशाल रैली में सम्मिलित हो सके।
फेडरेशन के संयोजक चयन हेतु आगामी दिनों में बैठक आयोजित की जाएगी। तब तक के लिए वर्तमान संयोजक श्री प्रताप चंद्रवंशी जी ही रहेंगे।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस उत्सव मनाने के लिए अतिथि के रूप में श्री अजय ठाकुर एवं श्री प्रभात गुप्ता पूर्व कर्मचारी नेताओं को आमंत्रित करने का प्रस्ताव किया गया।
इस बैठक में श्री प्रताप चंद्रवंशी श्री निर्मल साहू, श्री प्रमोद शुक्ला, श्री नंद शर्मा, श्री दिलीप चंद्रवंशी, श्री सतीश चंद्राकर, श्री मलिक राम ठाकुर, श्री संजय श्रीवास्तव , श्री कमल साहू , श्री सुरेश मानकर , श्री फागूराम डिंडोरे, श्री रवि आमदे, श्री पालेश्वर ठाकुर , श्री बीएस पवैया एवं मोहम्मद अयाज़ कुरैशी, श्री रोहित श्रीवास्तव,श्री नरेन्द्र तिवारी, श्री मनीष राय सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments