सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 208 मरीजों ने स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से कराया उपचार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 208 मरीजों ने स्पेशलिस्ट चिकित्सकों से कराया उपचार 


कवर्धा.पिपरिया 
🏥‼️मुख्य चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.राज सर के आदेशानुसार एवँ खण्ड चिकित्सा अधिकारी,डॉ.विनोद चंद्रवंशी के कुशल नेतृत्व एवँ मार्गदर्शन में आज दिनाँक 06-08-2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्पेशलिस्ट चिकित्सक जैसे- स्त्रीरोग, शिशुरोग,अस्थि रोग, मेडिसीन, सर्जरी रोग, दंत रोग तथा नेत्र परीक्षण आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 208* मरीजो जिसमे-
स्त्रीरोग संबंधित- 36 मरीज 
 अस्थि रोग संबंधित- 18 मरीज
शिशुरोग संबंधित- 34 मरीज
 सर्जरी रोग संबंधित - 12 मरीज
 मेडिसीन रोग संबंधित- 82 मरीज
 दंत रोग संबंधित- 11मरीज 
नेत्र परीक्षण संबंधित - 15 मरीज 
कुल  -208 मरीजो का जाँच एवँ उपचार किया गया ।‼️  इस शिविर मे सभी रोगों के विशेषज्ञों की उपस्थिति देखकर सभी मरीज  खुश दिखे और शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये और साथ ही मरीजो ने सुझाव भी  दिया कि आवश्यकतानुसार ऐसे शिविर होते रहना चाहिए ताकि लोगो को अधिक से अधिक सुविधा अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओ मे मिल सके!

Post a Comment

0 Comments