कोलेगाँव के ग्रामवासियों ने 53 महिला बोल बम कावड़ियों का किया भव्य स्वागत,

कोलेगाँव के ग्रामवासियों ने 53 महिला बोल बम कावड़ियों का किया भव्य स्वागत,  

कवर्धा. कोलेगांव

विकासखंड पंडरिया के ग्राम कोलेगांव की महिला टोली बोल बम कांवरियों का यह दूसरा वर्ष है,जो लगातार डोंगरिया से भोरमदेव कवर्धा बूढ़ा महादेव होते हुए ग्राम कोलेगांव बोल बम कवाडिया लेकर पदयात्रा करते आ रहे हैं जिसमें 53 महिलाओं ने कोलेगांव से पदयात्रा किया है महिलाओं का भी आज पदयात्रा देखने को मिल रहा है और अपने गांव के सुख शांति समृद्धि के लिए यह पदयात्रा निकाला जा रहा है जिसका गांव गांव में भव्य स्वागत किया गया खड़ावदा रबेली मोहतरा भगतपुर धनेली  ग्राम कोलेगांव में आज महिला टोली आज बोल बम कवाडिया पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया बाजे गाजे पटाखे के साथ बोल बम कावडिया के द्वारा मां महामाया मंदिर का दर्शन करते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया गया जिसका घर-घर में स्वागत अभिनंदन कर नारियल का भेंट किया गया मां नर्मदा मां का भेंट किया गया उसके बाद राम मंदिर में जल अभिषेक किया गया जिसको एक झलक पाने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्सव देखा गया इस तरह आज महिला लोग भी महिला टोली बनाकर बोल बम पदयात्रा निकाला जा रहा है.

Post a Comment

0 Comments