मां शीतला डाक बम समिति लगातार 15 वर्षो से संचालित, मात्र 35, घंटे 23 मिनट में किया मचकुंद महादेव का जलाभिषेक

मां शीतला डाक बम समिति लगातार 15 वर्षो से संचालित, मात्र 35, घंटे 23 मिनट में किया मचकुंद महादेव का जलाभिषेक
कवर्धा.पोंडी
पोंडी नगर से निकलकर अमरकंटक पहुंचकर जल लेकर जालेश्वर महादेव, मचकुंद महादेव में जलाभिषेक करने वाली मां शीतला डाक बम समिति पिछले 15 वर्षो से संचालित हो रहा है।इस वर्ष भी मां शीतला डाक समिति पोंडी के सदस्यो ने अमरकंटक से जल लाकर 32 घंटे में जालेश्वर महादेव और 35 घंटे 23मिनट में तीसरे सोमवार को मचकुंद महादेव का जलाभिषेक किया। पोंडी डाक बम के सदस्यों का इस वर्ष 15 वा वर्ष रहा है।जिसमे पोंडी डाक बम के 30 सदस्य 01 अगस्त गुरुवार को पोंडी नगर से अमरकंटक के लिए रवाना हुए जिसके बाद सभी सदस्यों ने मां नर्मदा कुंड से जल लेकर रविवार की सुबह 03 के करीब अमरकटंक से जल लेकर पैदल यात्रा प्रारंभ किया और पूरे 35 घंटे 23 मिनट में सभी सदस्यों ने अपने द्वारा लिए संकल्प को तय समय में पूरा करते हुए नगर के मचकुंद महादेव में जलाभिषेक किया ।

 पोंडी डाक बम समिति के अध्यक्ष जयराम साहू ने बताया कि सबसे पहले गांव मे समिति गठन करने से पहले मै पाण्डातराई के मां शिवगंनी डाक बम के साथ 2009 मे शामिल होकर यात्रा की उसके बाद 2010 मे अपने गांव के साथियो से बैठक किया जिसके बाद डाक बम समिति का गठन किया गया,साहू ने बताया कि सबसे पहली शुरूवार कवर्धा से किया गया,दूसरी शुरुवात जिले में पांडातराई से किया और तीसरे नंबर में जिले में शुरुवात डाक बम और बोल बम का पोड़ी ने किया गया। उस समय 2010 में शीतला डाक बम समिति का गठन कर मुझे अध्यक्ष के रूप मे नियुक्त कर यात्रा का शुरूवात किया। उस समय सिर्फ 14 सदस्य के साथ अमरकंटक रवाना हुए थे ।जयराम ने यह भी बताया की आज हमारे मा शीतला डाक बम समिति लगातार 15 वर्ष  यात्रा पूर्ण कर रहे है।  साहू जी ने शुरुवाती दिनों की जानकारी देते बताया कि  मा शीतला बोल बम समिति का गठन 1998 मे  रामातार निषाद, भगत साहू,सुरेश साहू,सुशील यादव, संतोष साहू, नंद गुप्ता, संतोष यादव, विष्णु गुप्ता,जयराम साहू, मनोहर साहू, दिलीप श्रीवास्तव सहित सभी सदस्यो के साथ बैठक कर कवर्धा से भवर सिंह ठाकुर,पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह को शीतला मंदिर मे आमंत्रित कर उनके मार्गदर्शन मे बोल बम का यात्रा प्रारंभ हुआ और आस पास के सभी कावड़ियों ने जुड़कर अपने गांव मे समिति गठित कर यात्रा कर रहे है। सबसे पहली शुरुवात कवर्धा से बोल बम समिति का शुरूवात हुआ दूसरे मे पांडातराई से फिर पोड़ी से उसके बाद पूरे जिला मे समिति का विस्तार हुआ और आज बोल बम का आवज पूरे जिला मे गूंज रहा है। 
नगर वासियों ने किया जोरदार स्वागत
मां शीतला डाक बम समिति के पहुंचते ही नगर वासियों ने सभी डाक बम के सदस्यो का जोरदार स्वागत किया ।जिसके बाद सभी सदस्य पहले नगर के इष्ट देवी की मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे और फिर मचकुंद महादेव मंदिर में जाकर सभी सदस्यो ने जलाभिषेक किया। 

बोल बम समिति अमरकटंक के लिए रवाना
मंगलवार को मां शीतला बोल बम समिति के 60 सदस्यीय जत्था अमरकंटक के लिए रवाना हुआ।जिसमे बोल बम समिति के अध्यक्ष सुशील यादव,उपाध्यक्ष हरीश निषाद,कोषाध्यक्ष दिलीप श्रीवास,सचिव शोभू साहू,संरक्षक मोती साहू,संचालक उत्तम चौहान सहित 60 सदस्यीय जत्था अमरकंटक से जल लाने के लिए रवाना हुए जिसके बाद 12 अगस्त को जल लाकर  मचकुंद महादेव में जलाभिषेक करेंगे।

Post a Comment

0 Comments