NEWS :-भोरमदेव पब्लिक स्कूल में मनाया गया प्रवेश उत्सव,नन्हें बच्चों का केक काटकर किया गया स्वागत

NEWS :-भोरमदेव पब्लिक स्कूल में मनाया गया प्रवेश उत्सव,नन्हें बच्चों का केक काटकर किया गया स्वागत 
पांडातराई 

भोरमदेव पब्लिक स्कूल पांडातराई में शाला प्रवेश उत्स्व मनाया गया, नन्हे बच्चों के साथ केक काटा गया, तटपश्चात सभी बच्चों क़ो केक खिलाकर, स्वागत किया गया, आपको बता दें कि भोरमदेव पब्लिक स्कूल पांडातराई में विगत कई वर्षो से संचालित है, यह स्कूल निरंतर प्रगति पर है, यहां बेहतरीन शिक्षक अपनी सेवाएं दें रहे है, वो लगातार बच्चों क़ो बेहतर सफलता देने तत्पर है,भोरमदेव पब्लिक स्कूल शिक्षा के लिए अनुकूल स्कूल है, यहां सारी सुविधा उपलब्ध है, इस शाला प्रवेश उत्सव के मौके पर संस्था प्रमुख वैभव पाठक, प्रिंसपल गौरव पाठक, शिक्षक शांतनु भूयान, सुरेन्द्र लहरे, महावीर चंदेल, रिया गुप्ता, रश्मि गोस्वामी,उपस्थित थे,

Post a Comment

0 Comments