NEWS :-कवर्धा जिले में कम्प्यूटर शिक्षा और परीक्षा में हो रही धांधली मोटी रकम लेकर करवा रहे है नकल, अंश कम्प्यूटर सेंटर में खुलेआम परीक्षा में हो रही सामूहिक नकल ,

NEWS :-कवर्धा जिले में कम्प्यूटर शिक्षा और परीक्षा में हो रही धांधली मोटी रकम लेकर करवा रहे है नकल, अंश कम्प्यूटर सेंटर में खुलेआम परीक्षा में हो रही सामूहिक नकल ,
 
कवर्धा में एक निजी अंश कंप्यूटर सेंटर में सी. वी. रमन यूनिवर्सिटी के माध्यम से डीसीए और पीजीडीसीए का पेपर लिया जा रहा है, अंश कंप्यूटर द्वारा छात्र एवं छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उपरोक्त विषयगत सूचना प्राप्त हुई है कि डीसीए और पीजीडीसीए की परीक्षा में कंप्यूटर सेंटर में सामूहिक नकल करवाई जा रही है इसकी एवज में मोटी रकम वसूली जाती है इससे कंप्यूटर शिक्षा एवं कंप्यूटर गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा होता है ऐसे में ऐसे में भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं एवं कंप्यूटर विषय से संबंधित शासकीय नौकरी में ऐसे छात्र एवं छात्राएं कंप्यूटर का काम कैसे करेंगे जो नकल मार के पास हो रहे हैं यह तो सीधा-सीधा पैसा दो और तमाशा देखो का मामला चल रहा है साल भर बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा के नाम पर सिर्फ अपने सेंटर में 24 कंप्यूटर के साथ एवं सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थियों को बिठाया जाता है एवं साल भर कुछ नहीं सिखाया एवं पढ़ाया जाता एक्जाम में पास करवाने के लालच में अवैध रूप से उनसे पैसा वसूला जाता है और मनमाफिक तरीके से उन्हें नकल मार के पास करवा दिया जाता है जिसे वाकई में होनहार छात्र एवं छात्राओं जो की सही ढंग से कंप्यूटर शिक्षित एवं प्रशिक्षित हो रहे हैं उनके साथ एवं ऐसे छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है, शासन प्रशासन को इस विषय में ध्यान देना चाहिए एवं इसकी जांच  सी वी रमन विश्वविद्यालय एवं अन्य विश्वविद्यालय तक पहुंचनी चाहिए, जिससे धांधली क़ो रोका जा सके.क्या इस सेंटर क़ो सी वी रमन यूनिवर्सिटी के द्वारा धांधली करने का खुली छुट्टी दें रखा है, कही न कही बड़ा सवाल है कि आखिर बिना पढ़े लिखें छात्र, क्या आगे कंप्यूटर से संबंधित कार्य कर पाएंगे, या बस सिर्फ एक डिग्री तक सिमित रहेंगे, छात्रों कि भविष्य अधर में बना रहा है यह सेंटर.
जब सेंटर के संचालक से टाइम्स न्यूज़ इंडिया एवं दैनिक सरोकार कि टीम ने इस विषय पे चर्चा किया गया तो उनका कहना अजीब था कि, ऊपर से जो लिंक आता है उसे छात्रों के मोबाईल में भेजा जाता है, उनको ऑनलाइन एक्जाम  देना होता है, वो घर में भी नकल कर सकते है,
सेंटर में भी कर सकते है, उन्हें हम रोक नहीं सकते है, हम लोग सामूहिक मदद करते है,इसलिए हम लोग सबको यही एक साथ बिठाकर एक्जाम लेते है,

Post a Comment

0 Comments