NEWS :-युवा नेता कांग्रेस इंज़ी. योगेश्वर चन्द्राकर के द्वारा केक काटकर युवा विंग के कांग्रेस कार्यकर्ता ईश्वर निषाद का जन्मदिन मनाया गया

NEWS :-युवा नेता कांग्रेस इंज़ी. योगेश्वर चन्द्राकर के द्वारा केक काटकर युवा विंग के कांग्रेस कार्यकर्ता ईश्वर निषाद का जन्मदिन मनाया गया 

स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर के द्वारा लगातार जनसम्पर्क जारी है  और पंडरिया विधानसभा में लोगों के सुख दुःख में शामिल होकर क्षेत्र वासियो के कार्यक्रमों में लगातार पहुँचकर  भेंट मुलाक़ात कर रहे है ग्राम माकरी में युवा विंग के कांग्रेस कार्यकर्ता ईश्वर निषाद का 26 जून 2024 को सर्वप्रथम मीठा खिलाकर और गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात् बहुजन नायक की पुस्तक भेंट कर और अन्य समान देकर केक काटकर 20वाँ जन्मदिन मनाया गया । आगे युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि युवा विंग के कार्यकर्ता ईश्वर निषाद को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ देकर मंगलमय भविष्य की कामना किए । इस अवसर पर वेदप्रकाश चन्द्राकर , पवन चन्द्राकर , अजीत पाटले , रमाकान्त शुक्ला एवं अन्य लोग उपस्थित होकर बधाई दिए

Post a Comment

0 Comments