लोक पर्व हरेली के अवसर पर जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ शुभारंभ
केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने ग्राम खंडसरा के गौठान में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की
कैबिनेटमंत्री श्री अकबर ने रस्साकसी महिला पुरुष और गेड़ी दौड़ में प्रथम आने वाले विजेताओं को 25–25 हजार रूपए देने की घोषणा की
कवर्धा 17 जुलाई 2023। लोक पर्व हरेली के अवसर पर जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ बोड़ला विकासखंड के ग्राम खंडसरा में हुआ। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की। गौठान पहुंचने पर मंत्री श्री अकबर का स्व सहायता समूह की महिलाओं ने स्वागत किया। मंत्री श्री अकबर ने हरेली पर्व पर गौठान में कृषि यंत्रों एवं गेड़ी का पूजा अर्चना कर बधाई एवम् शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंत्री श्री अकबर ने रस्साकसी महिला पुरुष और गेड़ी दौड़ में प्रथम आने वाले विजेताओं को 25–25 हजार रूपए देने की घोषणा की। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति पहचान और परंपरा को आगे बढ़ाने छत्तीसगढ़ ओलंपिक की शुरुआत की गई है। इस दौरान कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक पल्लव, वनमण्डलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह, जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी और युवा उपस्थित थे।
0 Comments