NEWS:-छत्तीसगढ़िया ओलम्पिकः राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर आयोजन कल से
सरदार पटेल मैदान में होगा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक
कवर्धा-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेल गतिविधियों को राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर नगरीय क्षेत्र में प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का आयोजन कल दिनांक 17 जुलाई से सरदार पटेल मैदान मेें सुबह 12 बजे से प्रारंभ होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव युवा मितान क्लब स्तर दिनांक 17 जुलाई से 2023 से 22 जुलाई 2023 तक, जोन स्तर पर 26 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक, विकासखंड/नगरीय कलस्टर स्तर 07 अगस्त से 21 अगस्त 2023 तक, जिला स्तर पर 25 अगस्त से 04 सितंबर तक, संभाग स्तर पर 10 सितंबर से 20 सितंबर 2023 तक एवं राज्य स्तर पर 25 सितंबर से 27 सितंबर 2023 तक आयोजन किया जाना है।
इन पारंपरिक खेल का होगा आयोजन
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय खेल महिला/पुरूष उम्र 18 वर्ष तक, 18-40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्सा कस्सी, बांटी कंचा शामिल है इसी तरह एकल खेल में महिला/पुरूष उम्र 18 वर्ष तक, 18-40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक बिल्लस, फुगडी, गेडी दौड, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कुद, कुश्ती, रस्सी कुद को शामिल किया गया है। इन सभी खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ अपना आवेदन जमा कर सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के प्रभारी श्री अजय सिंह ठाकुर मो.नं.-94241-29861 से संपर्क कर सकते है।
0 Comments