काँग्रेस की जन-अधिकार महारैली में शामिल हुए कबीरधाम जिले सैकड़ो NSUI कार्यकर्ता,आरक्षण विधेयक बिल पर राज्यपाल के हस्ताक्षर करने को लेकर हुई सभा*

*काँग्रेस की जन-अधिकार महारैली में शामिल हुए कबीरधाम जिले सैकड़ो NSUI कार्यकर्ता,आरक्षण विधेयक बिल पर राज्यपाल के हस्ताक्षर करने को लेकर हुई सभा*

टाइम्स न्यूज़ इंडिया
 रायपुर में आयोजित कांग्रेस की जन-अधिकार महारैली में कबीरधाम जिलाध्यक्ष शितेश चन्द्रवंशी के नेतृत्व में सैकड़ो NSUI के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सामिल हुए।
यह महारैली राज्यपाल द्वारा सरकार के आरक्षण विधेयक बिल पर हस्ताक्षर नही करने को लेकर हुआ बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्यपाल के समक्ष आरक्षण संबंधी बिल प्रस्तुत किया गया था जिसमे अनुसूचित जाति को 32%,जनजाति को 13% OBC को 27 व EWS के लिए 4% आरक्षण का प्रस्ताव राज्यपाल के समक्ष पेश किया गया जिसपर राज्यपाल द्वारा जल्द हस्ताक्षर करने का आश्वासन देने के पश्चात अभी तक हस्ताक्षर नही किया गया जिसके विरोध में जनता का आक्रोश आज काँग्रेस की जन अधिकार महारैली में दिखाई दिया। सभा मे 10 लाख से अधिक लोग इकट्ठे हये।
NSUI जिलाध्यक्ष शितेश चंद्रवंशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत आरक्षण संबंधी विधेयक पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर नही किया गया है क्योकि बीजेपी नही चाह रही कि छत्तीसगढ़ की जनता को आरक्षण मिले,ताकि वो इस मुद्दे पर अपनी गंदी  राजनीति कर सके व राज्यपाल पर भाजपा का समर्थन करने का आरोप जिलाध्यक्ष द्वारा लगाया गया।
            कबीरधाम जिले से NSUI के वरिष्ठ नेता युनेश कौशिक,सोनू कौशिक, देवव्रत चन्द्रवंशी जिला उपाध्यक्ष झड़ीराम,यशवंत कुर्रे,महासचिव प्रवीण,अमन,रमन,पिंकी,सबनूर,मुन्ना खान जिला सचिव दामोदर चन्द्रवंशी,मेहुल,शहर अध्यक्ष सौरभ दुबे,प्रतीक चन्द्रवंशी,साहिल,शहर उपाध्यक्ष प्रिंस जॉय,नेहा,मनीष कामदे,मनीशा कुशरे,प्रियंका,मीनाक्षी,रमा विश्वकर्मा, लोमश,विकाश चन्द्रवंशी,विकाश,बी आर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुचे थे।

Post a Comment

0 Comments