NEWS:-शाकंभरी जयंती व छेरछेरा पुन्नी में मरार पटेल महासंघ करेंगे सब्जी वितरण,मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एवं विधायकगण होंगे शामिल

*NEWS:-शाकंभरी जयंती व छेरछेरा पुन्नी में मरार पटेल महासंघ करेंगे सब्जी वितरण* 

 0 मुख्यमंत्री सहित विधायकगण शामिल 

कवर्धा। छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ  के प्रदेशाध्यक्ष  देवचरण पटेल के निर्देशानुसार  जिला रायपुर के कार्यकारिणी टीम की तत्वाधान में शाकंभरी जयंती एवं छेरछेरा पुन्नी दानपुन्य महोत्सव पर मरार पटेल समाज द्वारा राजधानी के घड़ी चौक  में प्रसाद स्वरूप सब्जी दान किया जाएगा।
रायपुर जिलाध्यक्ष ने ईश्वर पटेल  ,कार्यकारी जिलाध्यक्ष परमानंद पटेल ने बताया कि सब्जी वितरण   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन  के मुख्य्मंत्री  भूपेश बघेल अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल  होंगे , विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ,रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ,रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ,रायपुर  उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर ,पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ,खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन , रायपुर महापौर एजाज ढेबर, बिरगांव महापौर नंदलाल देवांगन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नंद कुमार पटेल,सदस्य कृषक कल्याण परिषद,  सदस्य गण शाकंभरी बोर्ड पवन  पटेल,अनुराग पटेल ,हरि पटेल  , दुखवा पटेल  , सदस्य कृषक कल्याण परिषद ,भगवान पटेल ,अमन पटेल   एवं छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ व रायपुर जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न होगा। पटेल महासंघ के प्रदेश  मीडिया प्रभारी भुवन  पटेल ने कार्यक्रम की  जानकारी देते हुए बताया कि मरार पटेल समाज के द्वारा अपने इष्ट देवी शाकंभरी जयंती के दिन समाज के  लोगों द्वारा विगत चार-पांच वर्षों से शाकंभरी महोत्सव पर समाज के लोगों द्वारा सब्जी दान कर लोगो को शाकाहार की ओर प्रेरित करते है । इस वर्ष भी कल 6 जनवरी को नगर घड़ी चौक रायपुर में  सब्जी वितरण किया जाएगा। इसके लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। वहीं जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल , तथा कार्यकारी अध्यक्ष परमानंद पटेल ने समाज के प्रमुख पदाधिकारियों को कार्यक्रम  सफल बनाने के लिए कार्य का विभाजन करते हुए अलग-अलग जिम्मेदारी  दे रहे हैं। साथ ही समाज के लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने तन, मन, धन से सहयोग करने अपील किए हैं।

Post a Comment

0 Comments