NEWS :-इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट हैदराबाद की ओर से शिक्षकों का किया गया सम्मान-सातनु सर को किया गया सम्मानित, अवार्ड के लिये जताया आभार

NEWS :-इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट हैदराबाद की ओर से शिक्षकों का किया गया सम्मान-
सातनु सर को किया गया सम्मानित, अवार्ड के लिये जताया आभार
कवर्धा
 दिनांक 8 नवंबर 2025 को इंडियन इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट हैदराबाद की ओर से रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के प्रतिष्ठित शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
जिसमें भोरमदेव पब्लिक स्कूल सिद्धपुर नवागांव पांडातराई (अंग्रेजी माध्यम )के शिक्षक श्री सांतनु भुइया को सम्मानित किया गया।सांतनु सर ने  इंटरनेशनल इंस्टिट्यूटऑफ़ होटल मैनेजमेंट का आभार जताया, सभी मित्रजन व स्टॉप ने उन्हें लगातार बधाई व शुभकामनायें दिया गया, सभी का सांतनु सर ने आभार व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments