NEWS :-हनीफ अंजुम मुततवल्ली जामा मस्जिद कवर्धा को दरगाह लूतरा शरीफ उर्स कमेटी के सदस्य बनाये जाने पर, मुस्लिम जमात कवर्धा ने दी मुबारकबाद
कवर्धा.
ज़नाब हनीफ अंजुम साहब मुत्वल्ली जामा मस्जिद कवर्धा को दरगाह लूतरा शरीफ उर्स कमेटी का सदस्य बनाया गया है, आपको बता दे की हनीफ अंजुम मुतवल्ली लगातार कवर्धा मुस्लिम जमात के लिये बेहतर कार्य कर रहे है, वो मुस्लिम समाज के हितों के लिये हमेशा आगे रहे है, उनको हजरत इंसान अली रहमतुल्लाह अलैह लूतरा शरीफ दरगाह उर्स कमेटी में सदस्य बनने पर कवर्धा मुस्लिम समाज ने मुबारकबाद दी, मुतवल्ली हनीफ अंजुम ने इस जिम्मेदारी के लिये दरगाह कमेटी प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया, उन्होंने कहा, वो उर्स कमेटी में बेहतर इंतिजाम के लिये हमेशा अपना योगदान देंगे, उन्होंने तमाम कवर्धा वासियों का मुबारक़बाद के लिये शुक्रिया अदा किया.
0 Comments