मुंगेली.
सोनकर कॉलेज मुंगेली में लाइब्रेरियन डे मनाया गया, इस मौके पर सोनकर कॉलेज क़े डायरेक्टर आशीष सोनकर जी, मोनिका आडिले लाइब्रेरियन एवं प्रियंका दीप, डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश द्वारा संचालन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल आरके ठाकुर, व बलराम देवांगन मैंनेजमेंट ऑफ़ कॉलेज, समस्त स्टॉप द्वारा हर्ष उल्लास क़े साथ लाइब्रेरियन डे मनाया गया, आपको बता दे की सोनकर कॉलेज मुंगेली लगातार उत्कृष्ट शिक्षा दे रहीं है, समय समय पर हर आयोजन करती है,बच्चों की बेहतर भविष्य बनाने की विशेष पहल होती है, लगातार प्रतिष्ठित अध्यापकों द्वारा बेहतर शिक्षा दी जा रहीं है, यहाँ विभिन्न पाठ्यक्रम का संचालन हो रहा है,
0 Comments