माँ भारतीय एकेडमी दामापुर से नगर सेना हेतु दो लड़कियों ने मारी बाजी,मुफ्त में होता है संचालन,ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का पहली पहल जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति प्र. अश्वनी यदु करते हैँ संचालन,चौकी दामापुर आरक्षक नन्दलाल राठौर व नींगापुर निवासी भानु चंद्रवंशी का शिक्षक के रूप में मुख्य दायित्व,पूर्व में एक छात्र का हो चूका है सेना में सलेक्शन,लगभग दो वर्ष पूर्व माँ भारतीय एकेडमी का हुवा था प्रारम्भ 85 लड़के लड़कियों ने शुरू किया था ट्रेनिंग लेना, 14 सितम्बर को पुलिस आरक्षक का लिखित पेपर एकेडमी के 26 छात्र दिलाएंगे पेपर

माँ भारतीय एकेडमी दामापुर से नगर सेना हेतु दो लड़कियों ने मारी बाजी,

मुफ्त में होता है संचालन,

ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का पहली पहल जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति प्र. अश्वनी यदु करते हैँ संचालन,

चौकी दामापुर आरक्षक नन्दलाल राठौर व नींगापुर निवासी भानु चंद्रवंशी का शिक्षक के रूप में मुख्य दायित्व,

पूर्व में एक छात्र का हो चूका है  सेना में सलेक्शन,

लगभग दो वर्ष पूर्व माँ भारतीय एकेडमी का हुवा था प्रारम्भ 85 लड़के लड़कियों ने शुरू किया था ट्रेनिंग लेना, 

14 सितम्बर को पुलिस आरक्षक का लिखित पेपर एकेडमी के 26 छात्र दिलाएंगे पेपर


कवर्धा -कहते हैं हुनर को अगर पँख लग जाये तो उसकी उड़ान की कल्पना तक नहीं की जा सकती वही कहावत आज चरितार्थ होता दिख गया कवर्धा जिला के छोटे से गांव जैतपुरी में बहुत कम संसाधन में शुरू की गई एकेडमी में अब सलेक्शन होना प्रारम्भ हो गया है सिर्फ दो वर्ष पूर्व शुरू किये गये माँ भारतीय एकेडमी में 85 छात्रों को फिजिकल एवं लिखित पेपर की ट्रेनिंग दी गई जिसमें 28 युवा एवं युवतियों का सलेक्शन होकर लिखित पेपर हेतु आगे बढ़े वैसे ही नगर सेना में छः छात्र एवं छात्राओं ने पेपर दिलाई जिसमें अतरिया खुर्द निवासी भारती  पाठे पति मनोज पाठे एवं पूर्णिमा कुम्भकार पिता रमेश कुम्भकार  का नगर सेना में सलेक्शन हुवा,
एकेडमी के संचालक अश्वनी यदु ने बताया की इस उपलब्धि के पीछे कई लोगों की मेहनत छिपी है खास कर शिक्षक के रूप में सेवा देने वाले आरक्षक नन्दलाल राठौर जी का जो चौकी दामापुर में पदस्थ हैँ अपने ड्यूटी से समय निकाल कर फिजिकल एवं लिखित पेपर की तैयारी करवाते रहे वहीँ नींगापुर निवासी श्री भानु चंद्रवंशी जी अपने व्यस्तम समय निकाल कर सुबह  छः बजे से लिखित पेपर की तैयारी करवाते रहे बिलासपुर में संचालित चंद्रा कोचिंग सेंटर से पेपर दिलाने हेतु पूरी मेहनत श्री भानु सर ने किया एकेडमी पूरी तरह से मुफ्त में संचालित हुवा बहुत कम संसाधनों में एकेडमी का संचालन हुवा हमारी कोशिश रही की बेहतर से बेहतरीन की ओर कैसे बढ़े  छात्रों ने हमारी प्रयासों के अनुरूप कड़ी मेहनत की जिसके बदौलत आज यह स्थिति बन पाई है आगे श्री अश्वनी यदु ने कहा की अब अगले माह आरक्षक हेतु पेपर होना है जिसकी तैयारी जोरों से जारी है हमें यकीन है माँ भारतीय एकेडमी के सभी अभ्यर्थियों का सलेक्शन जरूर होगा उक्त सलेक्शन पर माँ भारतीय एकेडमी के संचालक अश्वनी यदु ने  कवर्धा पुलिस अधीक्षक जी अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल जी पुलिस चौकी के पूर्व प्रभारी  लवनीया जी वर्तमान प्रभारी श्री खांडे जी आरक्षक नन्दलाल जी शिक्षक भानु चंद्रवंशी जी दामापुर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि गण गणमान्य नागरिक जिला के सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगीगण का हार्दिक  अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में माँ भरतीय एकेडमी को और अच्छे से संचालित करने हेतु सहयोग की अपील  की

Post a Comment

0 Comments