NEWS :-गुणवत्ता के साथ हो सड़क निर्माण, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सब्बल से खुदाई कर जांची कार्य की मजबूती,ठाकुरदेव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक बन रही 11 करोड़ रूपए की सड़क का किया निरीक्षण, गुणवत्ताहीन कार्यों पर दी सख्त चेतावनी

NEWS :-गुणवत्ता के साथ हो सड़क निर्माण, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सब्बल से खुदाई कर जांची कार्य की मजबूती

ठाकुरदेव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक बन रही 11 करोड़ रूपए की सड़क का किया निरीक्षण, गुणवत्ताहीन कार्यों पर दी सख्त चेतावनी
कवर्धा, 19 मई 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज सोमवार को ठाकुरदेव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक 11 करोड़ रूपए की लागत से बन रही 4.20 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क एवं नाली निर्माण की गुणवत्ता की गहन जांच की तथा स्वयं सब्बल से खुदाई कर निर्माण सामग्री की मजबूती परखी।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया कि गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने एक टीम गठित कर कार्य की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए।

समृद्ध और सुव्यवस्थित कवर्धा की दिशा में अग्रसर शहर

कबीरधाम जिले का प्रमुख नगर कवर्धा अब “समृद्ध कवर्धा - सुव्यवस्थित कवर्धा” मॉडल पर विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में शहर को सुव्यवस्थित, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन परियोजनाओं में ठाकुरदेव चौक से हाईटेक बस स्टैंड तक चौड़ी और पक्की सड़क निर्माण एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
यातायात, व्यापार और जीवनशैली को मिलेगा नया आयाम

सड़क निर्माण कार्य के पूर्ण होने से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी, साथ ही हाईटेक बस स्टैंड तक सुगम पहुँच भी सुनिश्चित होगी। यह मार्ग स्कूली छात्रों, व्यापारियों, यात्रियों और आम नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से न केवल शहर का यातायात तंत्र सुदृढ़ होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों और अन्य शहरों से जुड़ने वाले मार्गों की प्रभावशीलता भी बढ़ेगी।

Post a Comment

0 Comments