नैनीताल उत्तराखंड में जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 08 दिवसीय रेफरी सेमिनार,व परीक्षा का आयोजन, छत्तीसगढ़ से चार अलग अलग इवेंट में आठ रेफ्रियो ने की परीक्षा उत्रीण
कवर्धा.
जूजित्सु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आठ दिवसीय राष्ट्रीय रेफरी प्रशिक्षण सेमिनार एवं परीक्षा का आयोजन हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड में किया गया जिसमें अंतर्राष्ट्रीय रेफरी ने थ्योरी प्रैक्टिकल एवं ऑनलाइन परीक्षा एशियाई यूनियन के वेबसाइट द्वारा आयोजित की गई जिसमें छत्तीसगढ़ से चार अलग-अलग इवेंट में आठ रेफ्रियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री सुरेश प्रसाद शांडिल बालोद श्री तेजस राहुल राजनंदगांव श्री यतीश्वर राव बस्तर श्री दुर्गेश मोटघरे ( देव) कबीरधाम श्री शिवदयाल पाटिल बेमेतरा श्री असजद रजा एम सी बी श्री अनुज दमानी राजनादगांव राणा वसुंधरा सिंह राज राजनांदगांव जिला रहे। साथ ही दुर्गेश मोटघरे ( (देव) जिला कबीरधाम ने फाइटिंग ईवेंट में छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ( A ) ग्रेट प्राप्त किया,
0 Comments