नवजात शिशु के लिए चिरायु बना वरदान,
:- 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को मिल रहा नि:शुल्क उपचार,
:-43 प्रकार की बीमारियों का नि:शुल्क इलाज
कवर्धा.
स्वास्थ्य विभाग की चिरायु योजना बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है |"स्वस्थ बचपन ,सुरक्षित भविष्य के उद्देश्य से कार्य कर रहे चिरायु दल द्वारा जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों को मुफ्त में उपचार किया जा रहा है|
: जिला कबीरधाम अंतर्गत ग्राम कृतबांधा की निवासी सुनीता चंद्राकर के 17 दिन का नवजात शिशु जो की प्रीमेच्योरिटी ऑफ रेटिनोपैथी नामक बीमारी से जूझ रही थी ,इलाज में आने वाले बड़े खर्च को देखते हुए उसका इलाज चिरायु दल द्वारा एम्स रायपुर में नि:शुल्क एवं सफलतापूर्वक कराया गया |
चिरायु दल की डॉक्टर त्रिवेणी पटेल और उनकी पूरी टीम तथा डॉ विनोद चंद्रवंशी (बीएमओ) डॉ बी एल राज (C.M.H.O) अनुपमा तिवारी (डीपीएम) डॉ मुकुंदराव (जिला चिरायु सलाहकार) एवं असलम अली (जिला आयुष्मान सलाहकार) के विशेष योगदान के लिए बच्चों के परिजनों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है |
हमारे चिरायु टीम द्वारा स्कूल एवं आंगनबाड़ी में अध्यनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है एवं परीक्षण के दौरान जन्मजात बीमारी जैसे मोतियाबिंद ,दिल में छेद, कटे होट एवं तालु और अन्य 43 प्रकार की बीमारियों से ग्रसित बच्चों की पहचान कर नि:शुल्क इलाज कराया जाता है
डॉक्टर त्रिवेणी पटले
आयुष मेडिकल ऑफिसर
ब्लाक _कवर्धा
0 Comments