NEWS :-सिख समाज एवं एमएमआई नारायण हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला कबीरधाम में क़ल होगा निःशुल्क स्वास्थ जांच एवं परामर्श शिविर

NEWS :-सिख समाज एवं एमएमआई नारायण हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला कबीरधाम में होगा निःशुल्क स्वास्थ जांच एवं परामर्श शिविर 

उपलब्ध रहेंगे प्रदेश के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ 
सिख समाज कवर्धा के अध्यक्ष श्री महेश खनूजा एवं सचिव श्री मनिंदर सिंह पाहुजा ने जानकारी दी कि 
रविवार 16 फरवरी 2025 को समय सुबह दस बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन  श्री गुरुनानक भवन खालसा स्कूल के पास नवीन बाजार कवर्धा में निम्नलिखित विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे
डॉ राघवेश ओझा ( ह्रदय रोग विशेषज्ञ)
डॉ अभिषेक जैन ( पेट एवं आत रोग विशेषज्ञ)
डॉ पंकज पटेल (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ)
डॉ किशोर साहू ( अस्थि रोग विशेषज्ञ)
डॉ गजेन्द्र सिंह (अस्थि रोग विशेषज्ञ)
डॉ विनय बिसेन (शिशु रोग विशेषज्ञ)
डॉ आशीष मिश्रा (शिशु रोग विशेषज्ञ)
डॉ गौरव दानी ( शल्य विशेषज्ञ)
डॉ अविनाश मानिकपुरी ( मेडिसिन विशेषज्ञ)
डॉ व्यास नारायण चंद्रवशी ( शल्य विशेषज्ञ)
डॉ नमन जैन ( दंत रोग विशेषज्ञ)
डॉ योगिता चंद्रवाशी (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
 डॉ अजीत रादेकर (स्त्री रोगी विशेषज्ञ)
डॉ मुनमुन अग्रवाल ( स्त्री एवं फर्टिलिटी विशेषज्ञ)
अमन बिसारिया (वरिष्ठ नेत्र रोग विज्ञानी) नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं परामर्श 
के लिए इस शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे 
तथा  निःशुल्क सेवाएं बीपी शुगर की जांच एवं ईसीजी ज एवं जनरल दवा वितरण किया जाएगा 
सिख समाज जिला कबीरधाम ने इस शिविर का प्रचार एवं अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील जिलेवासियों से अपील की है  इस शिविर को सफल बनाने के सिख समाज की टीम  से संपर्क किया जा सकता है 
श्री महेन्द्र सिंह खनूजा अध्यक्ष 9425246930
श्री मनिंदर सिंह पाहुजा सचिव 7587023153
श्री सतपाल सिंह पाहुजा कोषाध्यक्ष 8085171700
डॉ गजेन्द्र सिंह 93009227111
श्री गुरमीत सिंह सन्नी पाहुजा 9993198481
श्री कवल जीत सिंह रिक्की खुराना 9981251445
श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा सोनू 9999237979
एवं  गुरुद्वारा श्री गुरुसिंधसभा कवर्धा

Post a Comment

0 Comments