सिख समाज एवं एमएमआई नारायण हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला कबीरधाम में स्वास्थ जांच एवं परामर्श शिविर सम्पन्न 250 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित
निःशुल्क सेवाएं बीपी शुगर की जांच एवं ईसीजी एवं जनरल दवा वितरण किया गया
उपलब्ध रहे प्रदेश के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ
कवर्धा :-
सिख समाज कवर्धा के अध्यक्ष श्री महेश खनूजा एवं सचिव श्री मनिंदर सिंह पाहुजा ने जानकारी दी कि प्रदेश के कद्दावर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी इस आयोजन में उपस्थित थे, उन्होंने इस आयोजन को काफ़ी सराहा
रविवार 16 फरवरी 2025 शिविर का यह आयोजन श्री गुरुनानक भवन खालसा स्कूल के पास नवीन बाजार कवर्धा में निम्नलिखित विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान की
डॉ राघवेश ओझा ( ह्रदय रोग विशेषज्ञ)
डॉ अभिषेक जैन ( पेट एवं आत रोग विशेषज्ञ)
डॉ पंकज पटेल (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ)
डॉ किशोर साहू ( अस्थि रोग विशेषज्ञ)
डॉ गजेन्द्र सिंह (अस्थि रोग विशेषज्ञ)
डॉ विनय बिसेन (शिशु रोग विशेषज्ञ)
डॉ आशीष मिश्रा (शिशु रोग विशेषज्ञ)
डॉ गौरव दानी ( शल्य विशेषज्ञ)
डॉ अविनाश मानिकपुरी ( मेडिसिन विशेषज्ञ)
डॉ व्यास नारायण चंद्रवशी ( शल्य विशेषज्ञ)
डॉ नमन जैन ( दंत रोग विशेषज्ञ)
डॉ योगिता चंद्रवाशी (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ अजीत रादेकर (स्त्री रोगी विशेषज्ञ)
डॉ मुनमुन अग्रवाल ( स्त्री एवं फर्टिलिटी विशेषज्ञ)
डॉ अमन बिसारिया (वरिष्ठ नेत्र रोग विज्ञानी)
नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं परामर्श
के लिए इस शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की
तथा निःशुल्क सेवाएं बीपी शुगर की जांच एवं ईसीजी
एवं जनरल दवा वितरण किया गया
शिविर को सफल बनाने में
श्री महेन्द्र सिंह खनूजा अध्यक्ष
श्री मनिंदर सिंह पाहुजा सचिव
श्री सतपाल सिंह पाहुजा कोषाध्यक्ष
डॉ गजेन्द्र सिंह
श्री गुरमीत सिंह सन्नी पाहुजा
श्री कवल जीत सिंह रिक्की खुराना
श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा सोनू
0 Comments