NEWS :-जिला कवर्धा को मोतियाबिंद मुक्त करने की मुहिम तेज होगा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन,
जिले के अग्रणी संस्था अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर का क्रिश्चियन फेलोशिप नेत्र चिकित्सालय से एमओयू बनाया, मोतियाबिंद ऑपरेशन के पूर्व एवं पश्चात नेत्र परीक्षण के लिए अधिकृत विजन सेंटर, मिलेगी कुशल नेत्र रोग विज्ञानी की सेवाएं
जिला कवर्धा वासियों का होगा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
जिला कवर्धा को मोतियाबिंद मुक्त करवाने के उद्देश्य से जिला अंधत्व नियंत्रण समिति कवर्धा एवं क्रिश्चियन फेलोशिप नेत्र चिकित्सालय राजनांदगांव से एमओयू किया गया है संस्था द्वारा जिसमें निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा क्रिश्चियन फेलोशिप संस्था के सचिव रवि वन्दे ने जानकारी दी कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कबीरधाम के द्वारा निर्देशित अनुसार आगामी कार्य योजना के तहत जिला कबीरधाम व सभी ब्लॉक मुख्यालयों में मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु विभिन्न स्थानों में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन करा जाएगा एवं चिन्हित मोतियाबिंद रोगियों के लिए वाहन व्यवस्था की जाएगी और निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा
इसके लिए क्रिश्चियन फेलोशिप नेत्र चिकित्सालय राजनांदगांव के द्वारा जिले के आधुनिक नेत्र परीक्षण उपकरण से सुसज्जित अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर को अपना अधिकृत विजन सेंटर एवं नेत्र परीक्षण हेतु बनाया गया है जिससे मोतियाबिंद आपरेशन हेतु पूर्व परीक्षण एवं ऑपरेशन के पश्चात जरूरी परीक्षण एवं फॉलोअप के का कार्य एसोसिएट कंस्लटेंट ऑप्टोमेट्रिस्ट अमन बिसरिया जी के द्वारा किया जाएगा
संस्था के सचिव श्री रवि बांदे ने कवर्धा जिले के
आम जन से निवेदन है कि जिले को मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने के लिए सहयोग का कार्य करे एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन किसी भी मौसम में किसी भी समय में कराया जा सकता है आधुनिक तकनीक से अब मोतियाबिंद ऑपरेशन नई तकनीक से बिना चीर फाड़ एवं बिना टाका लगाए उच्च गुणवत्ता वाला लैंस लगाया जाता है जिससे मरीज को ज्यादा आराम की आवश्यकता नहीं होती आपरेशन के कुछ दिनों के बाद अपने दैनिक कार्य कर सकते हैं अधिक जानकारी एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन संबंधित परामर्श के लिए द क्रिस्चियन फेलोशिप संस्था राजनांदगांव के अधिकृत विजन सेंटर से संपर्क करे
अमन बिसारिया वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी
अमन ऑप्टिकल एंड आई केयर सेंटर ओम लक्ष्मी मेडिकल एवं गायत्री मंदिर के सामने यात्री प्रतीक्षालय के पीछे शॉप नंबर 95 व 96 मोबाइल नंबर 9893765718 पर संपर्क करे
0 Comments