NEWS :-अजीज इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाल दिवस पर हुआ भव्य बाल मेला का आयोजन,बच्चों ने लगाए विभिन्न व्यंजनो के स्टॉल

NEWS :-अजीज इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाल दिवस पर हुआ भव्य बाल मेला का आयोजन,
बच्चों ने लगाए विभिन्न व्यंजनो के स्टॉल 
कवर्धा.
कवर्धा के प्रतिष्ठित अजीज इंग्लिश मीडियम स्कूल में बाल दिवस के मौके पर भव्य बाल मेला का आयोजन हुआ. जिसमे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यजनों के स्टॉल लगाए, बच्चों ने मेहनत कर व्यंजन बनाये, नन्हे मुन्हे बच्चों ने मिलकर व्यंजन बेचे, बच्चों के हौसला अफजाई के लिए जमकर खरीदी की, बच्चों के परिजनों ने बताया की बच्चों ने खाने पीने का सामान काफ़ी स्वादिष्ट बनाया हैं,
परिजनों ने इस आयोजन के लिए स्कूल स्टॉप के समस्त अध्यापिका का बच्चों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

Post a Comment

0 Comments