NEWS :-बाल दिवस के शुभ अवसर पर विनायक पब्लिक स्कूल कवर्धा में बाल उत्सव आनंद मेला का हुआ भव्य आयोजन

NEWS :-बाल दिवस के शुभ अवसर पर विनायक पब्लिक स्कूल कवर्धा में बाल उत्सव आनंद मेला का हुआ भव्य आयोजन 
 कवर्धा 
दानवीर भामाशाह शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित कवर्धा नगर के मध्य भाग में स्थित बेहतर प्रबंधन एवं जनमानस में  लोकप्रिय,सुव्यवस्थित व प्राकृतिक सौंदर्य एवं सुंदरता से परिपूर्ण सर्व सुविधा युक्त प्रतिष्ठित स्कूलों में सुधार विनायक पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल रामनगर/शंकरनगर कवर्धा में चिल्ड्रंस डे के शुभ अवसर पर बाल  उत्सव आनंद मेला का मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।तत्पश्चात बच्चों के चहेते  पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म जयंती अवसर पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया।
 इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित हुए संस्था प्रमुख, निदेशक डॉ. एन. साहू एवं अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी साहू जी का शिष्टाचार स्वागत, स्कूल एकेडमीक शैक्षणिक स्टाफ द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।
 तत्पश्चात स्कूल के प्राचार्य के द्वारा स्वागत उद्बोधन में सभी को बाल दिवस की बधाई देते हुए, इस बाल उत्सव आनंद मेला के आयोजन के विषय में विस्तृत जानकारीयां देते हुए प्रकाश डाला। 
स्कूल निदेशक एवं संस्था प्रमुख के द्वारा सभी स्कूल एकेडमीक  स्टाफ एवं सभी छात्र-छात्राओं को इस बाल महोत्सव आनंद मेला के शुभ अवसर पर सभी को मंगल शुभकामनाएं देते हुए, और चाचा नेहरू जी को याद करते हुए उनके जन्मदिवस के इस खास अवसर पर यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया है। जिसके परिपेक्ष में सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी छात्र-छात्राओं ने अपने रुचि अनुसार सिंगिंग, डांसिंग, फैंसी ड्रेस एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस बाल मेला में समा बांधते हुए इस उत्सव को खास बनाया। तथा अन्य सभी बच्चों व अभिभावकों के द्वारा  अपने घर से बनाकर बहुत ही लजीज एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का मीनू देखने को मिला जो बहुत ही आकर्षक और मिठास से परिपूर्ण था। जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़िया व्यंजन से लेकर के विभिन्न प्रकार की मनभावन व्यंजनों के श्रृंखला से परिपूर्ण था। उनमें से कुछ प्रमुख व्यंजन इसप्रकार से है - चाट, दही गुपचुप,भेल, पानी पुरी, दही बड़ा,हलवा पोहा,जलेबी, इडली, डोसा, सांभर, पकोड़े,गुजिया, भजिया,चीला,फरा, समोसा, आलू गुंडा, केक, कटलेस, अप्पे, मोमोस, चाऊमीन, चिल्ली, पनीर चिल्ली, बड़ी चिल्ली, ड्राई फ्रूट्स, जुश, फल, छोलेचना चिल्ली,बडा, ब्रेड पकोड़ा, पास्ता,खीर पूड़ी,सेवई, विभिन प्रकार की मिठाइयां इत्यादि एवं अन्य सभी लजीज व्यंजनों से परिपूर्ण मन को आकर्षित करते हुए मेला में शुभायमान हो रहा था। 
 संस्था प्रमुख एवं सभी स्कूल एकेडमिक स्टाफ के द्वारा छात्र-छात्राओं के द्वारा लगाए गए सभी इंस्टालों का क्रमबद्ध रूप से निरीक्षण कर अपनी इच्छानुसार खरीददारी करते हुए व्यंजनों का स्वाद् चखा।
 जिससे बच्चों ने व्यापार के भी गुण सिखें और व्यापारिक दृष्टिकोण से जो लेनदेन की प्रक्रिया होती है पर फोकस करते हुए उनको जानकारियां प्रदान की गई। पश्चात स्कूल के सभी बच्चों के साथ मिलकर पिकनिक स्पॉट के रूप में भी लजीज व्यंजनों का आनंद लिया गया। एवं सभी बच्चों के द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ बहुत ही सुंदर वेशभूषाओं में इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई और सराहनीय प्रदर्शन किये। इस कार्यक्रम को रुचिकर बनाने के लिए स्कूल एकेडमी परिवार के सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में एवं अभिभावकों के द्वारा विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम सराहनीय व सफल आयोजन रहा। जिसका संस्था प्रमुख के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा किया गया । और आशान्वित होकर आगामी सभी कार्यक्रमों में ऐसे ही सभी पेरेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका एवं अनवरत सहयोग मिलता रहे। ताकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में उत्साहवर्धन के साथ उर्जा का स्रोत बना रहे। कार्यक्रम के अंत में इस बाल उत्सव आनंद मेला के अवसर पर सभी नन्हे मुन्हे व बड़े बच्चों को उनका उत्साह वर्धन के लिए सांत्वना पुरस्कार के साथ-साथ बेस्ट फूड मेनू के लिए प्रथम,द्वितीय व तृतीय  पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments