NEWS :-शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड संस्था द्वारा किसानो को जैविक खेती करने के लिए किया प्रेरित- ; किसान संगोष्ठी का आयोजन, संस्था के कृषि अधिकारी रिजवान ने किसानों को जैविक खेती के लिए किया प्रेरित
अम्बागढ़ चौकी
अंबागढ़ चौकी ग्राम मरारटोला में " शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड " संस्था द्वारा किसान संगोष्टी का आयोजन किया गया गया। संगोष्टी में संस्था के कृषि अधिकारी रिज़वान रजा और सहयोगी डी एस एम रामवधार गर्ग, टी एम चंद्रमणि तिवारी तथा एस आर साहिल द्विवेदी के द्वारा रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान तथा जैविक खेती से होने वाले फायदे पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला गया तथा किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया । संगोश्ठी में हरेंद्र रावटे सुदामा नेताम , बिशेश्वर पटेल और अन्य किसान उपस्थित रहे।
0 Comments