नंद किशोर हलवाई को पुनः बनाया गया पंडरिया बूथ नंबर 85 का अध्यक्ष
ब्यूरो रायपुर/कवर्धा:- भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के आव्हान पर जिला संगठन के निर्देशानुसार भाजपा मंडल पंडरिया के दिशा निर्देश पर बूथ क्रमांक:- 85 पुराना बस स्टैंड पंडरिया का बूथ गठन कार्य दिनांक -27/11/2024 शाम सात 07 बजे गोकुल लांज में बैठक आहूत कि गई जिसमें उपस्थित वार्ड क्रमांक सात व आठ के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ जनों के सर्वसम्मति से नंदकिशोर हलवाई को पुनः बूथ अध्यक्ष बनाया गया साथ ही कुशल नेतृत्व करने वाले बूथ सचिव राजा खांन BLO 2 अरविन्द तिवारी, समाज के प्रति समर्पित समाज प्रमुख कुलदीप सिंह छाबड़ा युवाओं में जोश भरने वाले युवा प्रमुख गणेश गुप्ता स्वच्छता प्रमुख यशपाल छाबड़ा वाट्सएप मीडिया प्रभारी निर्भिक कलमकार हिमांशु सिंह ठाकुर स्वच्छ छवि ब्यक्तित्व के धनी देवेंद्र गुप्ता को- की वोटर प्रमुख बनाया गया एंव व अन्य 25 सदस्यों को पदाधिकारी बनाया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा शक्ति केंद्र चुनाव प्रभारी के रुप में योगेश शर्मा सहयोगी में अनुराग ठाकुर एंव विशेष आमंत्रित पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष व ब्रम्हाण समाज अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी के उपस्थिति में बूथ क्रमांक-85 का गठन किया गया साथ ही बूथ के बैठक में बूथ कमेटी सदस्यों के सामने वार्ड क्रमांक-8 के कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश लहरे भारतीय जनता पार्टी एंव क्षेत्रिय विधायिका मति् भावना बोहरा के कार्य कुशलता को देखते हुए दिनेश लहरे ने भाजपा का सदस्य बनाया गया है।
----------------------------------------
0 Comments