NEWS :-प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला सिल्हाटी में पालक व शिक्षक मेगा बैठक हुआ संम्पन,
पोंड़ी,सिल्हाटी :-विकासखंड बोड़ला सारंगपुर शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में दिनांक 04.10.2024 कों पालकों व शिक्षको की मेगा बैठक हुई, जिसमे शिक्षकों के द्वारा पालकों को जाति प्रमाण पत्र एवं त्रैमासिक परीक्षा की समीक्षा बैठक रखी गई थी, एवं पालकों कों न्योता भोज के लिए विशेष प्रोत्साहित किया गया ,जिसमें सभी पालकों ने सभी शिक्षकों के सामने अपनी बात रखी, बच्चों के बेहतर विकास एवं अध्ययन पर चर्चा हुई, सभी पालकों ने अपनी अपनी बात रखी, प्रभारी प्रधान पाठिका खैरुन निशा ने सभी बच्चों के अध्ययन पर चर्चा कर, सभी पालकों कों अवगत कराया.और उन्हें बच्चों कों प्रतिदिन शाला भेजनें एवं उनकी पढ़ाई लिखाई पर समय समय पर अवलोकन करने कों कहा, वही शाला विकास समिति के अध्यक्ष सनत साहू ने सभी पालकों से अनुरोध किया की बच्चों कों पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान दे, खेल में भी रूचि बढ़ाये, उनका हौसला अफजाई करे, बच्चों कों प्यार से समझाकर एक अच्छा वातावरण माहौल दे, सभी कों वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करे ,सदस्य राजू चंद्रवंशी ने भी अपने व्यक्तव में पालकों से कहा की बच्चों कों मोबाईल से दूर रखे, इससे पढ़ाई प्रभावित होती है उन पर नजर रखे, साफ सफाई के लिए प्रेरित करे, बैठक के समापन में वरिष्ठ शिक्षिका तपेश्वरी अवस्थी जी सभी पालकों व शाला समिति के अध्यक्ष व सदस्यों का आभार प्रकट किया,इस मौके पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष सनत साहू, सदस्य राजू चंद्रवंशी, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक, विष्णु लहरे, पुहुप राम साहू, माध्यमिक शाला प्रभारी प्रधान अध्यापिका खैरुन निशा,तपेश्वरी अवस्थी, महारानी चंद्रवंशी, ज्ञान दास कुर्रे, सभी शिक्षक सहित पालकगण विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए,
0 Comments