NEWS :-कहीं आंखों के लिए मुसीबत न बन जाएं पटाखे, इन टिप्स की मदद से खुद को रखें सुरक्षित,जाने हमारे एक्सपर्ट वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी अमन बिसरिया से

NEWS :-कहीं आंखों के लिए मुसीबत न बन जाएं पटाखे, इन टिप्स की मदद से खुद को रखें सुरक्षित
जाने हमारे एक्सपर्ट वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी अमन बिसरिया जी से 
दिवाली के त्योहार को जो दो चीजें सबसे ज्यादा खास बनाती हैं, वह हैं- दीया और आतिशबाजी। हालांकि पटाखों को लापरवाही से जलाना आपके लिए गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक शरीर के जिन अंगों को पटाखों से सबसे ज्यादा नुकसान का खतरा होता है, उनमें से एक हैं- हमारी आंखें। यही कारण है कि पटाखे फोड़ते समय आंखों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है। हर साल बड़ी संख्या में पटाखों के कारण आंखों को होने वाली क्षति की खबरें सामने आती हैं।

 वरिष्ठ नेत्र रोग विज्ञानी अमन बिसरिया बताते हैं, आंखे हमारे शरीर की सबसे संवेदनशील अंगों में से एक हैं, जिनको विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। दीपावली के समय में आंखों की सुरक्षा को लेकर लोगों को और भी सर्तक हो जाने की आवश्यकता होती है, क्योंकि पटाखों से निकलने वाले धुएं और इसकी चिंगारी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है। आइए आगे की स्लाइडों में जानते हैं दिवाली के इस समय में आंखों की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित किया जा सकता है?

आंखों की देखभाल कैसे करें? 
 वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी अमन बिसरिया  बताते हैं, पटाखे जलाने के दौरान आंखों की सुरक्षा को लेकर कुछ विशेष एहतियाती उपाय जरूरी होते हैं। पटाखों को हमेशा खुली जगहों पर जलाएं और आंखों को धुंए और चिंगारी से सुरक्षित रखने के लिए चश्मा पहनकर रखें। पटाखों में कई तरह के हानिकारक रसायन होते हैं, ऐसे में इनको छूने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें। यह रसायन आंखों को गंभीर क्षति पहुंचा सकते हैं। 

कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वाले लोग बरतें विशेष सावधानी
वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी अमन बिसरिया हैं, जो लोग कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं, उन्हें दीपावली में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। पटाखों को जलाने से पहले कॉन्टैक्ट लेंस निकाल लेना चाहिए। कॉन्टैक्ट लेंस की जगह उस समय चश्मा पहनकर रखें। असल में पटाखों और दीया की गर्मी के कारण कॉन्टैक्ट लेंस आंखों में जलन पैदा कर सकते हैं। पटाखे जलाते समय कम से कम पांच मीटर की दूरी बनाए रखें
आंखों में जलन की समस्या 
आंखों में जलन हो तो क्या करें?
जिन लोगों की आंखें ज्यादा संवेदनशील होती हैं, उन्हें हल्के से धुएं के कारण भी जलन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा यदि पटाखों को जलाते समय आंख में चोट लग जाए या आंखों में कुछ चला जाए तो सबसे पहले आंखों और चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धो लें। चेहरे पर पानी के छींटे मारने से पहले अपने हाथों को साफ से धोना न भूलें। आंखों को रगड़ें नहीं, वहीं अगर आंख से खून बह रहा है तो तुरंत नजदीकी नेत्र विज्ञानी जाएं।

आंखों की देखभाल है
इन जरूरी बातों का रखें ख्याल वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी अमन बिसरिया बताते हैं, दिवाली के समय में आंखों को किसी भी तरह के क्षति या अन्य समस्याओं से बचाने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। हमेशा खुली जगह में ही पटाखे फोड़ें। पटाखे जलाते समय गॉगल्स पहनें और पटाखों को छूने के बाद उसी हाथ से आंखों को बिल्कुल न छुएं। पटाखों से खेलते समय बच्चों पर नजर रखनी चाहिए, किसी भी चोट को हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से मिलें। आतिशबाजी को हमेशा चेहरे, बालों और कपड़ों से दूर रखें।
अधिक जानकारी एवं नेत्र संबंधित परामर्श के लिए संपर्क करें 
अमन बिसारिया वरिष्ठ नेत्र विज्ञानी शासकीय पंजीयन क्रमांक सीजीपीएमडीसीपी 50 
संचालक एवं सलाहकार नेत्र विज्ञानी अमन आप्टिकल एंड आई केयर से ॐ लक्ष्मी मेडिकल एवं गायत्री मंदिर के सामने यात्री प्रतीक्षालय के पीछे शॉप नंबर 95 व 96 मोबाइल नंबर 98993765718 जिला कबीरधाम

Post a Comment

0 Comments