NEWS :-हर घर तिरंगा,घर-घर तिरंगा लगाने, प्रेरित करते हुए,सिल्हाटी माध्यमिक व प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा,
पोंड़ी . सिल्हाटी
विकासखंड बोड़ला, सारंगपुर संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के बच्चों के द्वारा हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें बच्चों के द्वारा चित्रकार पेंटिंग एवं तकती निकाल कर वंदे मातरम गीत गाते हुए तिरंगे झंडा यात्रा निकाला गया इस यात्रा में सिल्हाटी स्कूल शाला समिति के अध्यक्ष सनत साहू, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक विष्णु लहरे, पुहुपराम साहू , मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक खैरुन निशा, तपेश्वरी अवस्थी, महारानी चंद्रवंशी, ज्ञानदास कुर्रे शिक्षक सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
0 Comments