NEWS :-जिला प्रेस क्लब कार्यालय में अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने किया ध्वजारोहण, वीर शहीदों क़ी कुर्बानी कों किया याद

NEWS :-जिला प्रेस क्लब कार्यालय में अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने किया ध्वजारोहण, वीर शहीदों क़ी कुर्बानी कों किया याद
कवर्धा-स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला प्रेस क्लब कार्यालय  में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने ध्वजारोहण किया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर जिला प्रेस क्लब कार्यालय में जिला प्रेस क्लब के सभी पत्रकार उपस्थित थे ध्वजारोहण के पश्चात, देश के आजादी में भाग लिए सभी महान स्वंत्रता सेनानियों कों याद किया, अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने कहा क़ी उन वीरो क़ी बलिदान कों देश हमेशा याद रखेगा, हमको आजादी इन वीरो क़ी मेहनत से मिली है, हम सबको हमेशा देश क़ी आन बान शान के लिए हमेशा तन मन धन से तत्पर रहना चाहिए,इस मौके पर जिले के उपस्थित पत्रकार में वरिष्ठ पत्रकार धनेश्वर नाथ योगी, अमिताभ नामदेव, यशवंत ठाकुर, सूर्या गुप्ता, बसंत नामदेव, आदिल खान, रशीद कुरेशी, जल्लू साहू, रामावतार साहू, रूपेश चंद्रवंशी, पदमराज जायसवाल, विकास सोनी, देवेंद्र चंद्रवंशी, प्रशांत अवस्थी, नीरज शर्मा, आयुष वर्मा, श्रवण यादव, ऋषिकांत कुंभकार,रियाज अत्तारी, फिरोज खान  बृजेश गुप्ता जयप्रकाश बारले,सत्रोहन मानिकपुरी, वेद नारायण तिवारी, श्याम टंडन उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments