आरम्भ-A first स्टेप, पटवारी सदस्यों द्वारा बैगा बाहुल्य,200 स्कूली बच्चों कों स्कूली जूता मोजा का किया वितरण
कवर्धा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था आरंभ- a first स्टेप (पटवारी सदस्य) द्वारा दुरुस्त वनांचल के बैगा बाहुल्य क्षेत्र के चार स्कूल धवाईपानी , महलीघाट , कबरी पथरा ,और बोक्करखार के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक के करीब 200 स्कूली बच्चों को रोज स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्कूली जूता और मोजा का वितरण किया गया ।
हमारा उद्देश्य से स्कूली छात्रों को सुगम एवम बेसिक साधनों के साथ शिक्षा हासिल कर सके ।
बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी देखना हमेशा सुकून देता है ।
बोक्करखार के हल्का पटवारी श्री विजय तोडर , संकुल प्रभारी गेंद सिंह टेकाम एवम चारो स्कूल के शिक्षक का विशेस धन्यवाद
हमारी संस्था के सदस्य मुकेश पनागर , शैलेन्द्र , दिलमोहन , पोषण पंकज , गणेश , पालेश्वर सिंह द्वारा आप सभी का आभार एवम धन्यवाद।
आप भी दान करके देखिए- अच्छा लगता है ।
0 Comments