NEWS :-कोटवार कल्याण संघर्ष एसोसिएशन के बैनर तले जिला भाटापारा बलौदा बाजार के सहयोग से प्रांत,स्तरीय बैठक रखा गया जिसमे छ. ग. के समस्त जिलों से कोटवार प्रतिनिधिगण हुये उपस्थित

NEWS :-कोटवार कल्याण संघर्ष एसोसिएशन के बैनर तले जिला भाटापारा बलौदा बाजार के सहयोग से प्रांत,स्तरीय बैठक रखा गया जिसमे छ. ग. के समस्त जिलों से कोटवार प्रतिनिधिगण हुये उपस्थित
संघ का ये आकस्मिक बैठक छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (भू अभिलेख )द्वारा जारी सरकूलर के विरोध मे रखा गया था, शासन के सरकुल को चुनौती देने छत्तीसगढ़ के समस्त कोटवार एक मत से प्रस्ताव पारित किये,  साथ ही शासन प्रशासन के सौतेले व्यवहार जाँहा एक तरफ कोटवारी भूमियो पर राजनितिक नेताओ द्वारा अवैध कब्जा कर स्कुल विधालय बनाकर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है वंही दूसरी तरफ कारखाना बनाकर व्यवसाय किया जा रहा है,  वंही  इन्ही कुछेक नेताओ द्वारा अपने मातहतो के नाम भूमि खरीदी कर, नामांतरण करवाकर,आज उल्टा चोर कोतवाल को डांटे रीती नीति अपना कर, अपना उल्लू सीधा करने मे लगे है,  इन्ही सब बातो के अलावा माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता द्वारा सुझाये गये मार्गदर्शन के विरुद्ध मैदानी स्तर पर विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी भ्रस्टाचार करके कोटवारो को आर्थिक व मानसिक रूप से प्राताड़ित करने से पीछे नही रहे, एक साथ तीन तीन गतिविधियों को विभागीय अधिकारी संचालित कर रहे है जिसमे एक तरफ जो कोटवार वंशानुगत कोटवारी कार्य करते चले आ रहे है जिन्होंने अपनी भूमि ना तो विक्रय किया है और ना ही किसी भी रूप मे दुरूपयोग किया है उनके भूमि को सेवा भूमि (शासकीय भूमि )दर्ज किया जा रहा है 
वंही जो कोटवारो द्वारा भूमि किसी राजनैतिक दबाव मे विक्रय किया गया है जिसमे बड़े बड़े पावर फूल लोग व्यवसाय कर रहे है उक्त भूमियो पर ना तो किसी को बेदखल किया गया और ना ही उक्त भूमि पर बने बड़े बड़े निजी विद्यालय को तोड़ा जा रहा है 
इसके अलावा पूर्व वर्ती सरकार के कार्यकाल मे वर्ष 1980-85 मे ग्राम मे बसे ऐसे कृषको जिन्हे शासकीय घास भूमि मे कब्जा के आधार पर भू स्वामित्व अधिकार प्रदाय किया जिनका शासन प्रशांसन या ग्राम विकास मे कोई योगदान नही रहा जिन्होंने आज दिनांक की स्थिति मे पट्टे मे प्राप्त भूमि का विक्रय करके नामांतरण कर चुके और दूसरी तरफ ऐसे कृषक गण है जिन्हे भू दान /पट्टे मे प्राप्त भूमि को विक्रय करना मुश्किल हुआ वान्हा रजिस्ट्री मे लगने वाली राशि तहसीलदार लेकर त्रुटि सुधार आवेदन लगवा कर मिली भगत से नामांतरण किया जा रहा है जिस पर शासन प्रशांसन कोई सरकुलर जारी नही करता चुंकि मलाई मिल बाँट कर परोसी जा रही है इन्ही सब बिंदुवार जानकारियों, दस्तावेजी सुबूतों सहित कोटवार संघ माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के समक्ष जनहित याचिका दायर करने व न्याय की गुहार लगाने साथ ही शासन की जनहित विरोधी नीतियों के विरोध मे बैठक जिला भाटापारा बलौदा बाजार मे आयोजित किया गया जाँहा प्रमुख वक्ता श्री रुकेश कुमार नगारची के उदबोधन सिलसिलेवार बिंदुवार विधि संगत जानकारी उपस्थित कोटवारो को दिया गया, बैठक मे सर्व श्री सरोज दास मानिकपुरी बलौदा बाजार,जीवन दास कसडोल, रमेश चौहान जांजगीर चाम्पा, सम्मत महादेवा बिलासपुर, रामप्रकाश चौहान बेमेतरा, सुमन मानिकपुरी सुहेला व समस्त जिला अध्यक्षों, सचिवों एवं सदस्यों की भारी भीड़ उपस्थित रही!

Post a Comment

0 Comments