NEWS :-डीएवी मुख्यमत्री पब्लिक स्कूल धर्मपुरा में योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन
कवर्धा:-मनोज बंजारे।
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमपुरा कवर्धा में योग दिवस का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत म्यूजिक शिक्षक लोकनाथ साहू ने योग की शुरुआत प्राथना मंत्र के द्वारा किया गया उन्होंने ने बताया कि योग करने से हमे बहुत सारे लाभ है हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ और संतुलित रहता है।
योग की शुरूआत पहले ग्रीवा चालान से हुआ फिर अलग-अलग मंत्र के द्वारा सूर्य नमस्कार हुआ। फिर एक-एक करके अलग-अलग आसन किये जैसे:- ताड़ासन, वृक्षासन ,पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, मकरासन, भुजंगासन, किया गया और साथ ही बहुत सारे प्राणायाम जैसे:- अनुलोम विलोम ,शीतली, भ्रामरी प्राणायाम किया गया और अन्य योग व व्ययाम किये गए। इस अवसर पर आयोजित विशेष योग सभा में प्राचार्य श्री जीडी साहू सर ने इस साल का थीम स्वयं और समाज के लिए योग को लेकर उद्बोधन में बताया की योग खुद भी करना है और दूसरों को करने के लिए प्रेरित करना है।और उन्होंने बताया कि सिर्फ 21 जून को ही क्यों चुना गया योग दिवस के लिए तो सर ने बताया कि 21 जून ही साल का सबसे बड़ा दिन होता है इस दिन व्ययाम व योग करने से उम्र में भी स्वस्थता बनी रहे और हम हमेशा स्वस्थ रहे ।योग एक परिवर्तनकारी अभ्यास है, जो मन और शरीर के सामंजस्य, विचार और क्रिया के बीच संतुलन और संयम और पूर्ति की एकता का प्रतिनिधित्व करता है।। योग की समाप्ती शांति मंत्र से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक कुश कुमार,अब्दुल रहमान खान,विकास कुमार, मन्नू चंद्रवंशी, सालिक राम,और स्कूल के बहुत सारे छात्र-छात्राये उपस्थित रहें।
0 Comments