NEWS :-अंतराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन, करो योग रहो निरोग :-रामकुमार कौशिक

NEWS :-अंतराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन, करो योग रहो निरोग :-रामकुमार कौशिक 
आज दिनांक 21/06/2026 को विकासखंड पंडरिया के शास प्राथमिक/ पूर्व माध्यमिक शाला पेन्ड्रीकला के साथ-साथ कोलेगांव के पूर्व माध्यमिक शाला हाई स्कूल  प्राथमिक शाला कोलेगांव भगतपुर के शासकीय हाई स्कूल प्राथमिक स्कूल पूर्व माध्यमिक शाला भगतपुर में शासन के आदेशानुसार अंतर्राष्ट्रीय  योग दिवस का आयोजन किया गया। योग कार्यक्रम में शाला के प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक हाई स्कूल  के बच्चों को सुखासन,वज्रासन, ताडासन,प्राणायाम, महाप्राण ध्वनि,भ्रामरी प्राणायाम, कपाल भारती,अनुलोम विलोम की क्रिया  कराया गया। और अंत में योग का लाभ की जानकारी दिया गया योग से हमें असीम शांति मिलती है हम जीवन की चुनौतियों का सामना शांति और धैर्य के साथ कर सकते हैं मां का तनाव दूर होता है योगा करने से एवं शरीर शरीर में स्वस्थ बने रहता है इसलिए सब लोग को योगा करना चाहिए मन की तनाव दूर होता है योगा करने से शरीर  भी स्वस्थ बने रहते हैं किसी प्रकार की बीमारी नहीं होते हैं।योग कार्यक्रम में शास प्राथ/ पूर्व माध्यमिक शाला पेन्ड्रीकला के प्रधान पाठक श्री बैजनाथ चंद्राकर, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक विष्णु प्रसाद चन्द्राकर हाई स्कूल के संस्था प्राचार्य  श्री रामकुमार कौशिक भगतपुर  पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक सुरेखा चंद्रवंशी भगतपुर,हरिभूमी संवाददाता श्री दिनेश पाण्डेय,  ग्राम के मोहन कश्यप, राजेन्द्र पटेल, ईश्वरी यादव, प्रीतम  कश्यप ने भी योग कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments