NEWS :-युवा नेता कांग्रेस इंज़ी. योगेश्वर चन्द्राकर,ग्राम गुंझेटा में सेवूका राम रजक के दशगात्र कार्यक्रम मे शामिल होकर मृतात्मा को किया श्रंद्धांजलि अर्पित
लगातार जनसेवा को तत्पर, है, युवा योगेश्वर चंद्राकर
स्थानीय युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर के द्वारा पंडरिया विधानसभा के समस्त ग्रामों में लगातार दुःख में शामिल होकर शोक संतृप्त परिवारों से भेंट मुलाक़ात कर रहे है । ग्राम गुंझेटा मे मानसिंह के पिता जी स्व.श्री सेवूका राम रजक का 6 जून 2024 को आकस्मिक निधन हो गया था जिनका दशगात्र कार्यक्रम दिनांक 15 जून को था जिसमें युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने मानसिंह के घर जाकर हाल चाल जाना और मृतात्मा को श्रद्धजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना किए की इस असहनीय पीड़ा को दुःखित परिवार को सहने को शक्ति दे ताक़त दे इस अवसर पर रत्नाकर निर्मलकर , तुलसी चन्द्राकर , सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे
0 Comments