गिरौधपूरी पवित्र अमर गुफा जैतखाम तोड़ने वाले के गुनहगार आख़िर कौन है 1 महीने से बीत गए अब तक उपद्रवी पर ठोस कार्यवाही नहीं , कही उपद्रवी को सरकार बचाना तो नहीं चाह रही :~ युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर
क्या तथाकथित धर्मरक्षक भाजपा और RSS इन उपद्रवियों के विरुद्ध कवर्धा कांड की तरह जंगी प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही, महीने बीत गए आखिर प्रदर्शन कब करेंगे ??योगेश्वर
कवर्धा
विगत महीने बलोदाबाज़ार ज़िले में स्थित ग़िरौधपूरी धाम छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के पवित्र धर्म स्थल में अज्ञात उपद्रवियों के द्वारा पवित्र अमर गुफा में जैतखाम को नुक़सान पहुँचाया गया था । जिसके जाँच के लिए छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा 15–16 मई को निर्देश दिया गया था पर आज दिनांक 18 जून तक कोई ठोस कार्यवाही उपद्रवियों के विरुद्ध नही किया है गृहमंत्री जी को बताना चाहिए की आपके द्वारा जाँच कमेटी बनाया गया उसमें कौन कौन लोग है शामिल है ? क्या इस जाँच कमेटी मे सतनामी समाज के प्रमुखों से कोई अधिकारिक रूप से कोई चर्चा किया गया है — अगर नही तो क्या सरकार सतनामी समाज को स्टैक होल्डर नही समझती है । बलोदाबाज़ार में 10 जून को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव सतनामी समाज के द्वारा किया गया था जिसका फ़ायदा उठाकर कुछ नागपुर एवं अन्य राज्यों से आए उपद्रवियों के द्वारा कलेक्टर एवम् पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जला दिया गया । और राज्य में सतनामी समाज को बदनाम करने का पूर्व नियोजित षड्यंत्र रचा गया इससे सतनामी समाज में काफ़ी ग़ुस्सा और आक्रोश है । जब पवित्र अमर गुफा को क्षति पहुँचाया गया था उसी दौरान सतनामी समाज प्रमुखों ने माँग रखी थी की इनका सी. बी. आई . जाँच होनी चाहिए पर राज्य सरकार आख़िर किसको बचाना चाह रही है ? आगे अपनी विज्ञप्ति में युवा नेता कांग्रेस इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने सवाल किया की — मै पूछना चाहता हु कवर्धा में झंडा कांड हुआ था तो एक समाज विशेष ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाया है कहके उग्र आंदोलन किए थे ? वो धर्म के ठेकेदारों से मै एक बार फिर से कहना चाहता हूँ के वो लोग आज कहा है जब सतनामी समाज के पवित्र धर्म स्थल गिरौधपूरी में जैतखाम को तोड़ा गया था । क्या आज RSS और भाजपा गिरौधपूरी में सतनामी समाज की पवित्र जैतखाम के लिए उग्र आंदोलन करेगी ?? आज छत्तीसगढ़ मेन लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चरमरा गया है छत्तीसगढ़ मे intelligence पूरी तरह फैल नज़र आँ रही है । कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक जाँच कमेटी गठित कर प्रदेश कांग्रेस को अपना रिपोर्ट देगी । 14 जून 2024 को छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी , नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल जी सहित 34 विधायक के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा बलोदाबाज़ार जाकर निरीक्षण किया गया और माँग किया गया कि सतनामी समाज के माँगो को पूरा करना चाहिए और मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफ़ा देना चाहिए । छत्तीसगढ़ प्रदेश कमेटी की आह्वान पर आज दिनांक 18 जून को ज़िला
स्तरीय एक दिवसीय शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें ज़िला धरना प्रभारी और खुज्जी विधायक भोलाराम साहू जी के नेतृत्व मे आज ज़िला कांग्रेस कमेटी कवर्धा के द्वारा शांति पूर्वक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सतनामी समाज के माँगो पूरा कर राज्य सरकार को उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर क़ानूनी कार्यवाही करना चाहिए और तत्काल केंद्रीय अन्वेषण एजेन्सी के द्वारा जाँच दल गठित कर कार्यवाही करना चाहिए । इस अवसर पार ज़िला अध्यक्ष होरीराम साहू , नीलकण्ठ चंद्रवंशी , पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष , कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष , सहित ज़िले के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
0 Comments