NEWS :-युवा कांग्रेस नेता कान्हा गुप्ता नें भाजपा पार्टी की विचारधारा एवं लोकप्रिय सांसद संतोष पांडेय की छवि से प्रभावित होकर, भाजपा में हुए शामिल
कवर्धा
भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर एवं लोकप्रिय , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना परिवार मानकर लोकप्रिय, जनप्रिय सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय जी के कार्य से प्रभावित होकर युवा नेता दीपक (कान्हा गुप्ता) कांग्रेस बूथ सह प्रभारी पोड़ी ने सांसद प्रतिनिधि एवम शक्ति केंद्र सयोजक श्री जयराम साहू के नेतृत्व में किया भाजपा प्रवेश साथ ही जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अशोक साहू जी की मौजूदगी एव मंडल प्रभारी राजेन्द चद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष काशीराम उईके ,शक्तिकेन्द्र प्रभारी दिलीप वर्मा के जानकारी एव शक्ति केंद्र सह संयोजक दिलीप श्रीवास्तव बूथ अध्यक्ष अमन पाली की सहमति से हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल,सभी भाजपा पार्टी के सदस्यों नें भाजपा परिवार में शामिल होने पर, कान्हा गुप्ता कों, बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रेषित की,
0 Comments