NEWS :-प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज का कवर्धा जिले में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा अनंत के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत,सांसद दीपक बैज नें कहा महिलाओं कों सालाना एक लाख मिलने से होगा आर्थिक विकास, महिलायें काफ़ी उत्साहित

NEWS :-प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज का कवर्धा जिले में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा अनंत के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत,
सांसद दीपक बैज नें कहा महिलाओं  सालाना एक लाख मिलने से होगा आर्थिक विकास, महिलायें काफ़ी उत्साहित
कवर्धा 
कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक व कांग्रेस के   प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  माननीय श्री दीपक बैज जी का कवर्धा आगमन पर श्रीमती सीमा अनंत महिला कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष के नेतृत्व में महिला टीम के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया उक्त अवसर पर अध्यक्ष के साथ पूर्व अध्यक्ष गंगोत्री योगी प्रदेश सचिव शेख़ अनवरी महामंत्री नारायणी टोंडर सहित महिला कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रही  है राजनांदगाँव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी  श्री  भूपेश बघेल  जी के पक्ष में समर्थन जुटाने में पहुँचे श्रीं बैज जी का महिला नेतृत्व के द्वारा स्वागत से ख़ुशी ज़ाहिर किया और चुनाव में ज़ोर शोर से जिलेभर के महिलाओं तक हमारी महत्वपूर्ण, योजना न्याय महालक्ष्मी जिसमें प्रत्येक गरीब महिला को सालाना एक लाख दिया जायेगा जिससे महिलायें आर्थिक सशक्त होंगी, युवाओं,के लिए पक्की नौकरी, किसानो की कर्ज माफ़ी, घोषणा पत्र जनता के अनुरूप बनाया गया है, हर वर्ग को लाभ पहुँचाने के दृष्टि से यह घोषणा पत्र है, आमजनता तक यही सब योजनाओं को पहुँचाने की भरपूर कोशिश करे, सांसद दीपक बैज नें सभी महिलाओ का अभिवादन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया.

Post a Comment

0 Comments