कबीरधाम
यूनिक कान्वेंट हाई स्कूल कवर्धा के छात्र सूर्यकांत भास्कर पिता श्री राम प्रसाद भास्कर कक्षा सातवीं का छात्र है जिसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल में हुआ है इस हैंडबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने 19 अप्रैल को पूरी टीम मुंबई रवाना हो जाएगी यह नेशनल प्रतियोगिता 21 में से 24 में तक होगा इस बधाई के लिए यूनिक कान्वेंट हाईस्कूल के डायरेक्टर प्राचार्य एवं स्पोर्ट टीचर द्वारा छात्र को आशीर्वाद के साथ बधाई दिया गया
0 Comments