परिवहन विभाग नें जीप टैक्सी, मिनीडोर पर जाँच कर की बड़ी कार्यवाही 05 वाहनों से 43800 का काटा चालान

परिवहन विभाग नें जीप टैक्सी, मिनीडोर पर जाँच कर की बड़ी कार्यवाही 05 वाहनों से 43800 का काटा चालान 
कवर्धा 
कलेक्टर महोदय के निर्देशन एवं जिला परिवहन अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन पर परिवहन निरीक्षक श्री रामचंद्र कुंजाम एवं उनकी टीम द्वारा जिले के विभिन्न मार्गो में जीप टैक्सी एवं मिनी डोर की सघन जांच कर कार्रवाई की गई, जिसमें पांच वाहनों से रुपए 43800 ई चालान व एक वाहन में परमिट फिटनेस बीमा नहीं पाए जाने पर कवर्धा थाने में सुरक्षा कड़ी की गई है, नियमों की अवहेलना करने वालों पर यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी,

Post a Comment

0 Comments