NEWS:-कवर्धा में शिक्षक विहीन आत्मानन्द स्कूल ने पालकों की बढ़ाई चिंता,बिना पढ़ाई के कैसे होगी वार्षिक परीक्षा, बच्चों की भविष्य अंधकार में

NEWS:-कवर्धा में शिक्षक विहीन आत्मानन्द स्कूल ने पालकों की बढ़ाई चिंता,बिना पढ़ाई के कैसे होगी वार्षिक परीक्षा, बच्चों की भविष्य अंधकार में
कवर्धा
कवर्धा में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जोकि भोजली तालाब के पास स्थित है इस विद्यालय में 199 बच्चे अध्यनरत है छठवीं से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ने के लिए गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षक नहीं है जिसका प्रमुखता से समाचार कुछ माह पूर्व लगाया गया था किंतु आज भी स्थानीय शासन और प्रशासन कुंभ करनी नींद में सोई हुई है। जबकि मार्च अप्रैल में वार्षिक परीक्षा होना है पर शिक्षकों की नियुक्ति अब तक नहीं की गई है जिससे स्वामी आत्मानंद स्कूल में अध्यनरत छात्रों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है समूचे जिले भर के आत्मानन्द स्कूल में  शिक्षकों की कमी देखी जा रही है,अब वार्षिक परीक्षा नजदीक है लेकिन कई विषयों की पढ़ाई नही हो पाई है,यानी कि बच्चों की भविष्य अंधकार की ओर है, पालक अब आत्मानन्द से अपने बच्चों को निकालने की स्थिति में है आने वाले सत्र में कई पालक अब यहाँ पढ़ाने के लिए तैयार नही है,  ज्ञात होवे जब इस स्कूल का आरंभ हुआ था तब बड़े-बड़े प्रचार और प्रसार किए गए थे जिससे प्रभावित होकर बड़े-बड़े अधिकारी और कर्मचारी अपने बच्चों को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाया था किंतु आज शिक्षक विहीन विद्यालय में बच्चे और पालक परेशान है। अब देखना होगा कि कवर्धा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का गृह ग्राम है यहां पर पूर्व में अर्धवार्षिक परीक्षा भी शिक्षक के नहीं होने पर लिया गया था आगे वार्षिक परीक्षा भी क्या शिक्षक के न होने पर परीक्षा लिया जाएगा यह गंभीर विषय है कि प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया जिससे कि पालकों को चिंता हो रही है अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अब देखना होगा कि आगे इनका वार्षिक परीक्षा कैसे लिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments