NEWS:-पंडरिया चिकित्सा अधिकारी स्वप्निल तिवारी प्रभार से हटाये गए,अब प्रभाकर चंद्रवंशी होंगे पंडरिया के नए खण्ड चिकित्सा अधिकारी

NEWS:-पंडरिया चिकित्सा अधिकारी स्वप्निल तिवारी प्रभार से हटाये गए,अब प्रभाकर चंद्रवंशी होंगे पंडरिया के नए खण्ड चिकित्सा अधिकारी 
पंडरिया
 खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वप्निल तिवारी पंडरिया से हटाए गए गौरतलब है कि कुछ दिवस पूर्व जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  हिटलर शाही का प्राय बन चुके डॉक्टर सुजॉय मुखर्जी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद से हाथ धोना पड़ा था,उनके सेवा समाप्त पर स्वास्थ्य कर्मीयो ने जमकर आतिशबाजी कर मिठाईयां खिलाकर जमकर खुशियां मनाई थी जो जिले में आमजनों के बीच व स्वास्थ्य कर्मियों के बीच जमकर चर्चा का विषय बना था,पिछले हफ्ते से ही ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें के नक्शे कदम पर चलने वाले खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्वप्निल तिवारी जो कि  कर्मचारियों को प्रताड़ित करने में मशहूर हो गए थे एवं अपनी पद की धमक एवं नेताओं तक अपनी उच्च एप्रोच रखने वाले डॉक्टर स्वप्निल तिवारी कुछ माह पूर्व अखबारों की सुर्खियों में थे, खंड चिकित्सा अधिकारी को स्थानांतरित करके उनके मूल पद स्थापना जिला चिकित्सालय कबीरधाम में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कर दी गई है उक्त आदेश अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका में पदस्थ डॉ प्रभाकर चंद्रवंशी को खंड चिकित्सा अधिकारी का संपूर्ण प्रभार एवं वित्तीय प्रभार कलेक्टर के आदेश अनुसार सौपा गया है ज्ञात हो कि पूर्व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्वप्निल तिवारी भी  मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुजॉय मुखर्जी की तरह सुर्खियों में थे, अब निश्चित ही पंडरिया के नए खंड चिकित्सा अधिकारी पंडरिया की स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने में सार्थक पहल करेंगे ज्ञात हो कि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर चंद्रवंशी कुछ वर्ष पूर्व खंड चिकित्सा अधिकारी पंडरिया के प्रभार में रह चुके हैं नई नियुक्ति के कारण उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरका भेजा गया था।

Post a Comment

0 Comments