NEWS:-देश के विकास के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने किए उल्लेखनीय कार्य' देश के लिए उनके योगदान रहेंगे हमेशा याद:-जयराम साहू
पोड़ी
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में पोड़ी के बुध स्तर शिव मंदिर प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर,सांसद प्रतिनिधि जयराम साहू, पूर्व उपसरपंच ओमप्रकाश वर्मा, बुथ अध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव, दिपक तिवारी, महेश निषाद, सुरेश पटेल, छुन्कू गोस्वामी, राजेन्द तिवारी, मोहित गोस्वामी, संतोष साहू,छोटू निषाद, प्रकाश कुम्भकार, मुकेश, सुशील,एव सभी कार्यकर्ताओ का उपस्थित हुए इस अवसर पर अटल जी के जिवनी के बारे ओमप्रकाश वर्मा ने बताया, वही सांसद प्रतिनिधि जयराम साहू अटल जी को याद करते हुए कहा की आज जो हम गांव से लेकर मुख्यालय तक कोई भी काम के बहुत जल्द पहुंच जाते है ऐसे रोड का निर्माण करता अटल जी का ही देन है जिसे आज भूरे भारत मे सुसान दिवस रूप मे मनाया जा रहा है आज जयंती के अवसर पर दो सालो का रूका हुआ किसानो का धान का बोनस भी दिया जा रहा है यह मोदी जी का गारंटी का लाभ हम सभी किसान को बोनस के रूप मे दिख रहा है जिसे भाजपा सरकार द्वारा जारी किया है,किसानों में काफी हर्ष है।भाजपा हमेशा किसानों के हित के बारे में ही काम करती है।
0 Comments