कवर्धा में जल संसाधन विभाग, ठेकेदारों के आगे मजबूर,नहर लाइनिंग ,मगरदा से सोनपुरी में 03 महीने में आई बड़ी दरारें,अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा जमकर गुडवत्ता विहीन कार्य

कवर्धा में जल संसाधन विभाग, ठेकेदारों के आगे मजबूर,नहर लाइनिंग ,मगरदा से सोनपुरी में 03 महीने में आई बड़ी दरारें,अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा जमकर गुडवत्ता विहीन कार्य


कवर्धा

आपको बता दे कि ,कवर्धा जिले के जल संसाधन विभाग में मगरदा से सोनपुरी जिसकी दूरी लगभग 05 किलोमीटर की होगी,आज से लगभग 3 महीने पूर्व हुए नहर लाइनिंग कार्य किया गया था, जिसमें अभी से दरारें एवं गड्ढे नजर आ रहे है,अब जल संसाधन विभाग ठेकेदार के आगे मजबूर दिखाई दे रहा है,या खुद गुड़वत्ता विहीन कार्य मे शामिल है,सूत्रों के मुताबिक जल संसाधन के अधिकारियों को जमकर मोटी रकम कमीशन के रूप में दिया जा रहा है,मानक के अनुरूप कार्य किया ही नही जा रहा है ,जब अधिकारियों को मोटी रकम पहुंच जाता है तो,उनके भी हाथ पांव बंध जाते है,दुर्भाग्यपूर्ण है कि तीन महीने में ये स्थिति निर्मित है,समूचे जिले भर में जल संसाधन विभाग ,गुड़वत्ता विहीन कार्य करने के लिए मशहूर है,अगर सही तरीके से जांच हो तो अनेकों मामले सामने आ सकते है।जल संसाधन के जिले के उच्च अधिकारी लापरवाह नजर आ रहे है,उनके द्वारा कही निरीक्षण भी नही किया जाता है ,इसलिए ये स्थिति निर्मित हो रही है,जिसका खामियाजा जिलेवासियों को होगा,और शाशन के पैसों का नुकसान होता दिख रहा है।

Post a Comment

0 Comments