NEWS:-ग्राम पंचायत सिंघारी में शनिदेव मंदिर स्थापित नही करने देने के लिए गाँव के ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों को धमकाया,पूजा पाठ कराया बंद
ग्राम पंचायत सिंघारी में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से बजरंगी मंदिर के पास (तालाब किनारे) शनिदेव मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन किया जा रहा हैं तभी भाजपा कार्यकर्ता सुशील/मोहन शर्मा जो अपने आप को भाजपा विधायक प्रत्याशी विजय शर्मा का रिश्तेदार बता रहा है वह शनिदेव मंदिर निर्माण का विरोध कर गाली गलौच कर धमकी देने लगा।उसके साथ जलेश/महरसिंह धुर्वे,सुदर्शन/खगेश वर्मा है।
गांव वालों के समझाने पर भी वह सरपंच प्रतिनिधि और वहां उपस्थित लोगों को गाली गलौच करते रहे और शनिदेव मन्दिर स्थापना नही करने देने का धमकी दे रहे है। सरपंच प्रतिनिधि छोटू वर्मा ने बताया कि गाँव के सभी सम्मानीय जनों के माध्यम से शनि देव जी की मूर्ति स्थापित करने हेतु पूजा का कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा था,उसी दरमियान गाँव के ही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त शनि देव जी की स्थापना न करने की धमकी दिया गया,सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि निश्चित ही भाजपाइयों द्वारा यह कृत्य अशोभनीय है,कही न कही वो लोग कुंठित है ,जिसके कारण इस तरह की अमानवीय व्यव्हार कर रहे है,फ़िलहाल सरपंच प्रतिनिधि छोटू राम ने कहा कि निर्माण कार्य अभी चालू नही किया जा सका है।
0 Comments